Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam and Abdullah Shafique unbeaten on Day 2 of Colombo Test Pakistan Lead Sri Lanka By 12 Runs Rain Washes Out Most the Play

बाबर-शफीक बारिश के आगे मजबूर, पाकिस्तान ने श्रीलंका पर बनाई बढ़त, दूसरे दिन सिर्फ इतने ओवर का खेल

Sri Lanka vs Pakistan 2nd Test Day 2: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान बाबर आजम 28 और ओपनर अब्दुल्ला शफीक 87 रन बनाकर नाबाद हैं। बारिश के कारण दूसरे दिन सिर्फ 10 ओवर का ही खेल हो सका।

Md.Akram भाषा, कोलंबोTue, 25 July 2023 04:59 PM
share Share

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में मंगलवार को श्रीलंका पर मामूली बढ़त हासिल कर ली, लेकिन कोलंबो में लगातार बारिश के दूसरे दिन महज 10 ओवर का खेल हो सका। दिन के शुरुआती सत्र के दौरान बारिश के कारण लंच को समय से पहले लिया गया। दोपहर में बारिश रुक गई थी लेकिन आउटफील्ड में पानी भरे होने के कारण अंपायरों ने चाय के बाद दिन के खेल को खत्म कर दिया। बुधवार को मैच का तीसरा दिन निर्धारित समय से 15 मिनट पहले शुरू होगा। 

पाकिस्तान की टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 145 रन से की। टीम ने श्रीलंका की पहली पारी के 166 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा और जब उसका स्कोर दो विकेट पर 178 रन था तब भारी बारिश के कारण खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। दिन के पहले सत्र में सिर्फ 43 मिनट का खेल हो सका। पाकिस्तान ने इस दौरान 33 रन बनाए। बारिश के कारण जब खेले रोका गया तब सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 87 और कप्तान बाबर आजम 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 57 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। अबरार अहमद (69 रन पर चार विकेट)  और नसीम शाह (41 रन पर तीन विकेट)  की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने पहले दिन श्रीलंका को 48.5 ओवर में 166 रन पर आउट कर दिया था। पाकिस्तान ने दो मैचों की इस सीरीज में गॉल में खेले गये पहले टेस्ट को चार विकेट से जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें