Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar Patel became the first Indian bowler to dismiss an England batter in a T20 World Cup after 2012 T20 World Cup

12 साल बाद T20 WC में इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब हुए भारतीय गेंदबाज, अक्षर पटेल ने करके दिखाया बड़ा कारनामा

भारतीय टीम के गेंदबाज करीब 12 साल बाद टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे हैं। पिछली बार 2012 में खेले गए टी20 विश्वकप में अशोक डिंडा ने स्टूअर्ट ब्रॉड को आउट किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 01:37 AM
share Share

भारतीय टीम ने गुरुवार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में अक्षर पटेल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह 2012 में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज को टी20 विश्व कप में आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 2012 में अशोक डिंडा ने स्टूअर्ट ब्रॉड को अपना शिकार बनाया था। अक्षर पटेल ने गुरुवार को गुयाना में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। 

भारत और इंग्लैंड के बीच 2012 में हुए टी20 विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था। इंग्लैंड की टीम 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2012, 2014 और 2016 में हुए टी20 विश्व कप के दौरान कभी आमना-सामना नहीं हुआ था, लेकिन 2022 में टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रचा जाएगा इतिहास, 17 साल में पहली बार होगा ऐसा!

भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। भारत द्वारा मिले 171 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को सस्ते में ऑलआउट करने का श्रेय भारतीय स्पिनरों को जाता है। अक्षर और कुलदीप की जोड़ी ने 3-3 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने इस जीत से 2022 में इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की हार का बदला भी चुकता किया। टूर्नामेंट के 2007 के शुरूआती चरण की चैम्पियन भारतीय टीम इस तरह तीसरे टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख