Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Avesh Khan says I should not have thrown my helmet against RCB It just happened in the heat of the moment

अब आवेश खान को हो रहा है हेलमेट फेंकने का पछतावा, बताया क्यों किया था ऐसा 

लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को अब आरसीबी के खिलाफ हेलमेट फेंकने का पछतावा हो रहा है। उन्होंने बताया है कि ऐसा उन्होंने क्यों किया था। आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेंद पर टीम जीती थी। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 07:09 AM
share Share
Follow Us on

बेंगुलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के एक लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आखिरी गेंद पर मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को हरा दिया। बाई के रूप एक रन लेकर आवेश खान ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद जीत का जश्न आवेश खान ने अपना हेलमेट जमीन पर फेंककर मनाया, जिसके लिए उनको फटकार भी लगी थी, लेकिन अब इसका पछतावा उनको हो रहा है। 

आवेश खान ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में माना है कि जो हुआ, वह हीट ऑफ द मोमेंट था। हालांकि, इसके लिए उनको जमकर ट्रोल किया गया था। आवेश खान ने कहा, "ये सोशल मीडिया में, मेरा माहौल बना रहता है और हेलमेट एक्सीडेंट थोड़ा ज्यादा हो गया था। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह सिर्फ हीट ऑफ द मोमेंट में हुआ। मुझे अब दुख होता है कि यार ये सब चीज नहीं करना था।"  

हालांकि, वह मानते हैं कि IPL उम्मीद के मुताबिक उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, “यदि आप इससे पहले मेरे पिछले दो IPL सीजन की तुलना करते हैं, तो यह वैसा ही हुआ जैसा मैं चाहता था। हालांकि, भले ही सीजन मेरे मानक के अनुसार अच्छा नहीं रहा, फिर भी मैंने अपने इकॉनमी रेट को बनाए रखा जो 10 से कम है। मैं 4 या 5वें ओवर में महत्वपूर्ण ओवर फेंकता हूं और बाद में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करता हूं।” 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें