Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़australia vs afghanistan live score cricket world cup 2023 match on 7th nov 2023 at wankhede stadium aus vs afg 39th match latest updates in hindi

AUS vs AFG World cup 2023 Highlights: दर्द से कराहते मैक्सवेल ने अकेले दम पर दिलाई जीत, डबल सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास

Australia vs Afghanistan World Cup 2023 Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 11:30 PM
share Share
Follow Us on

Australia vs Afghanistan World Cup 2023 Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार 201 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 70 रन के अंदर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई।

Australia vs Afghanistan WC Match Highlights

AFG 291/5 (50)

AUS 293/7 (46.5)

10:12 PM- Aus vs AFG Match Live- ग्लेन मैक्सवेल 120 गेंदों पर 178 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 29 गेंद में 24 रन चाहिए।

10:02 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 38 गेंद में 33 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लैन मैक्सवेल 110 गेंदों पर 165 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9:45 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल शानदार बैटिंग कर रहे हैं। वह 100 गेंदों पर 146 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान मैक्सवेल ने 16 चौके और 5 छक्के लगाए हैं।

9:35 PM- Aus vs AFG Match Live- मैक्सवेल ने मैच में रोमांच बढ़ दिया है। वह 93 गेंदों में 126 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कमिंस 50 गेंदों में 11 के निजी स्कोर पर हैं। दोनों के बीच 125 रन की साझेदारी हो चुकी है।

9:16 PM- Aus vs AFG Match Live- लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। इसके बावजूद ग्लेन मैक्सवेल 81 गेंद में नवाब 109 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान मैक्सवेल ने 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं।

9:00 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत के बाद भी विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल शानदार 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रीज पर उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन है।

8:40 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। हालांकि, अभी भी ऑस्ट्रेलिया जीत से काफी दूर है। क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:18 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 ओवर में 101 रनों के अंदर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8:08 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 91 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 91 रन है।

8:00 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। खबर लिखे जाने तक 16.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस के रूप में अपना पांचवा विकेट गंवाया।

7:8 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 रनों के अंदर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। डेविड वॉर्नर को अजमतउल्लाह ने 18 रन पर आउट कर दिया।

6:33 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान के खिलाफ 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड शून्य रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने।

5:49 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से ओपनर इब्राहिम जादरान ने शानदार 125 रनों की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे।

5:14 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान की ओर से ओपनर इब्राहिम जादरान ने 131 गेंदों में शानदार शतक ठोका है। इस दौरान जादरान ने 7 चौके लगाए।

4:50 PM- Aus vs AFG Match Live- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 37.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। हालांकि, अफगानिस्तानी पारी के 37वें ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 26 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

4:13 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को ररहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के रूप में दो झटके लगे हैं।

3:37 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत की है और 22 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना दिए हैं। स्क्रीन पर ओपनर इब्राहिम जादरान 59 रन बनकर जबकि रहमत शाह 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

3:27 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार अर्धशतक जड़ा है।

3:7 PM- Aus vs AFG Match Live- टॉस जीतकर बल्ले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा है। हालांकि, दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान 41 रन बना कर खेल रहे हैं।

2:26 PM- Aus vs AFG Match Live- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान में 4.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं।

2:05 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर हैं। पहले ओवर में कुल 5 रन बने।

1:38 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेज़लवुड
 
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन-उल-हक

1:32 PM- Aus vs AFG Match Live- अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव टीम में किए हैं। 

1:10 PM- Aus vs AFG Match Live- मुंबई में खेले जाने वाले इस मैच में कुछ ही देर में टॉस होगा। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। 

12:40 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया वर्सेस अफगानिस्तान वर्ल्ड कप मैच की शुरुआत दो बजे होगी, जबकि टॉस डेढ़ बजे भारतीय समय के अनुसार होगा। 

12:20 PM- Aus vs AFG Match Live- ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नूर अहमद

12:00 PM- Aus vs AFG Match LIVE- अफगानिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जो सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने उतरेगी। 

11:30 PM- Aus vs AFG Match LIVE- अफगानिस्तान की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। 

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस अफगानिस्तान का यह मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले 1:30 बजे होगा। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें मैच को जीत कर सेमीफाइनल का टिकट कटाने की होगी। वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान इस मैच को जीत कर खुद को सेमीफाइनल की रेस में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से आगे कर लेगा। आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल में कहां खड़ी हैं दोनों टीमें और हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में आगे रही है ऑस्ट्रेलिया
अगर ऑस्ट्रेलिया वर्सेस अफगानिस्तान के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें कंगारुओं को एकतरफा जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से दोनों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि, इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अफगानिस्तान की मजबूत स्पिन गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां बल्लेबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है। वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 14 बार और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 बार मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग– XI

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल/ कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें