T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, मिचेल मार्श होंगे कप्तान; स्टीव स्मिथ को किया टीम से बाहर
T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। आईपीएल से बाहर हो चुके मिचेल मार्श टीम के कप्तान होंगे। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बाहर किया गया है। उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है।
ICC Mens T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान बोर्ड ने कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मई की सुबह अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आईपीएल 2024 से हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो चुके ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। वे कुछ समय पहले ही टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बाहर किया गया है। उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है।
स्टीव स्मिथ ही नहीं, बल्कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए दमदार बल्लेबाजी कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अनुभवी सीमर जेसन बेहरनडॉर्फ और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट भी टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुने गए हैं। टी20 विश्व कप 2021 की चैंपियन ने वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए मजबूत टीम उतारने का फैसला किया है। यही कारण है कि कोई हैरान करने वाला नाम टीम में नहीं है। वॉर्नर का ये आखिरी टूर्नामेंट है।
ये भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक अनकैप्ड प्लेयर समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को 2022 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पिछले टी20 विश्व कप के बाद से टी20आई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद उनको वापस बुलाया गया है। आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म के बावजूद कैमरोन ग्रीन टीम का हिस्सा हैं। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास एक संतुलित टीम है और उन्हें टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण में मजबूत प्रदर्शन का भरोसा है। बेली ने ये भी कहा है कि 15 सदस्यीय टीम में कई फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी दुर्भाग्यशाली रहे और चयन से चूक गए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।