Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia captain Aaron Finch on India vs Pakistan match says I can not wait to retire and go watch India vs Pakistan live

भारत-पाकिस्तान मैच देखने को उतावले हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच, बोले- संन्यास लेने के बाद भारत-पाकिस्तान मैच लाइव देखूंगा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के काफी बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा है कि संन्यास के बाद वह कहीं पर भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच जरूर देखना चाहेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 07:13 PM
share Share
Follow Us on

पिछले कई दशकों से भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही हैं, लेकिन हर बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है। इस सात इन दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही मैच काफी रोमांचक हुए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। 23 अक्टूबर को हुए इस कांटे की टक्कर वाले मैच में आखिरी गेंद पर मैच का नतीजा निकला। वहीं इस मैच के देखकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी काफी दंग रह गए थे। उन्होंने संन्यास के बाद भारत-पाकिस्तान मैच लाइव देखने की इच्छा जताई है। 

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा था। मैच के दौरान टेंशन इतना बढ़ गया था कि कुछ प्रशंसकों अपने नाखून चबाने पर मजबूर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच भी दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच हुए मैच को लेकर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बने माहौल को देखकर दंग रह गए। 

फिंच ने YouTube चैनल पर पत्रकार मेलिंडा फैरेल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''नतीजा चाहे जो भी हो... मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का खेल अद्भुत था। मैं वास्तव में घर पर बैठा था, घबराया हुआ था! मैं बिल्ड-अप को देखकर घबरा गया था क्योंकि मुझे पता है कि यह कितना बड़ा मुकाबला है और मैं उस दिन का इंतजार नहीं कर सकता जब मैं संन्यास ले सकूं और कहीं जाकर भारत-पाकिस्तान का खेल देख सकूं।"

उन्होंने आगे कहा, ''मैं अपने होटल के कमरे में सोफे पर बैठा था और मैं बिल्ड-अप में घबराया हुआ था, यह काफी अजीब है।''

बारिश ने बिगाड़ा डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने लगाई छलांग; समझें पूरा गणित

विराट कोहली की तारीफ करते हुए फिंच ने कहा, ''यह क्या था ... विराट कोहली का एक मास्टरक्लास था! आपको हमेशा लगेगा कि ..... सिर्फ तीन ओवर बचे हुए हैं लेकिन अगर आप अभी भी वहां हैं ... आप जानते हैं कि वह वहां रहते हुए विपक्ष पर कितना दबाव डालता है और हां, यह देखना बहुत अच्छा था।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें