WTC 2023 Final से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली बड़ी चाल, IPL कोच से मिलाया हाथ
WTC 2023 Final से पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ी चाल चली है। IPL कोच को उन्होंने सपोर्ट स्टाफ में जगह दी है। एंडी फ्लावर टीम के साथ इस खिताबी मैच से कुछ ही समय पहले सलाहकार के रूप में जुड़ गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से पहले अपने सहयोगी स्टाफ में अंतिम समय में एक और सदस्य को जोड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच एंडी फ्लावर को टीम के कंसल्टेंट के रूप में नियुक्त किया है। ओवल में बुधवार यानी आज से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले फ्लावर टीम से जुड़े हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मुख्य कोच थे।
फ्लावर ने 2009-2014 तक इंग्लैंड टीम को कोचिंग दी थी। हालांकि, 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत में उनके मौजूद रहने की उम्मीद नहीं है। जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फ्लावर इंग्लैंड के सबसे सफल कोचों में से एक हैं, जिन्होंने टीम को लगातार तीन एशेज सीरीजों में जीत दिलाई, जिसमें दो बार घर पर और एक बार ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत शामिल है। 2009 और 2013 में इंग्लैंड घर में और 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती।
एंडी फ्लावर की निगाहें अब ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब दिलाने पर होंगी। फ्लावर के सपोर्ट स्टाफ में जुड़ने पर पैट कमिंस ने कहा, "वह अनुभव के साथ आते हैं। इन स्थितियों को वह वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं। उम्मीद है कि वह विपक्षी टीम को जानते हैं, इसलिए अगर वह हमें इंग्लैंड में खेलने के बारे में थोड़ी भी जानकारी देते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।"
ये भी पढ़ेंः Ind vs Aus WTC Final LIVE: अल्टीमेट टेस्ट में कैसी है पिच, मौसम और प्लेइंग 11, जानें सबकुछ
ऑस्ट्रेलिया कैप्टन ने कहा, "मुझे लगता है कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने उनके साथ काफी काम किया है और आपने हमें वर्षों से अलग-अलग लोगों को अलग-अलग समय पर लाते हुए देखा है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास एंडी जैसा अनुभवी शख्स है।" दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी पहली जीत पर टिकी हैं। भारत 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटन संस्करण के फाइनल में हार गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।