ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा 109 मीटर का गगनचुंबी छक्का, 144 किमी/घंटा की रफ्तार से आई गेंद को स्टैंड में पहुंचाया
ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 109 मीटर का गगनचुंबी छक्का लगाया। स्टार बल्लेबाज मैक्सवेल ने इस मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक लगाया।
ग्लेन मैक्सवैल की नाबाद 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पांचवां टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपनी इस पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 109 मीटर का एक गगनचुंबी छक्का भी लगाया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर में जोसेफ ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ वाली गेंद फेंकी मैक्सवेल ने बल्ला घूमाया और गेंद को डीप मिड विकेट की तरफ पहुंचाया, जहां गेंद दूसरे फ्लोर पर जाकर गिरी। मैक्सवेल का ये छक्का 109 मीटर का था। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में 14 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जॉश इंग्लिस चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाद छठे ओवर में कप्तान मिचेल मार्श 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सातवें ओवर में डेविड वॉर्नर 22 रन ऑस्ट्रेलिया के आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उस समय टीम का स्कोर 64 रन था। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और मार्कस स्टॉयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। स्टॉयनिस 16 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। वहीं टिम डेविड 14 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 241 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।