AUS vs NED: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो पर भड़के ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर के जवाब से मुंह बंद
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया वर्सेस नीदरलैंड मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका। मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में हुए लाइट शो को लेकर मैक्सवेल खुश नहीं हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जो मैच खेले जा रहे हैं, उसमें स्टेडियम में लाइट शो होता है। जिसका फैन्स काफी लुत्फ भी उठा रहे हैं, लेकिन इस लाइट शो से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि इस लाइट शो से खिलाड़ियों को दिक्कत होती है और यह बहुत ही बेवकूफी भरा आइडिया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की सोच इस मामले में बिल्कुल अलग है। वॉर्नर का मानना है कि फैन्स के बिना कुछ नहीं हो सकता है और यह लाइट शो फैन्स के लिए किया जाता है। ग्लेन मैक्सवेल ने इसे बहुत ही वाहियात आइडिया बताया है। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस नीदरलैंड मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर बुधवार को खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत में वॉर्नर और मैक्सवेल दोनों का अहम योगदान रहा। मैक्सवेल ने इस मैच के दौरान 40 गेंदों पर शतक ठोका, जो वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक है।
ग्लेन मैक्सवेल ने लाइट शो को लेकर कहा, 'लाइट शो डरावना आइडिया है, इसके बाद आंखों को एडजेस्ट करने में कुछ समय लग जाता है। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह सबसे बेवकूफी भरा आइडिया है। हां यह फैन्स के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह भयावह है।' मैक्सवेल के इस बयान पर वॉर्नर ने ट्वीट किया, 'मुझे लाइट शो बहुत ज्यादा पसंद आया, क्या शानदार एटमॉसफियर था, यह सिर्फ फैन्स के बारे में है, फैन्स के बिना हम वह नहीं कर पाते, तो हमें करना पसंद है।'
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। 400 रनों के टारगेट के आगे नीदरलैंड की टीम 90 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाए, जबकि मैक्सवेल 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने 71 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार विकेट चटकाए। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया छह पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अब फॉर्म में लगता है लौट आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।