Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs AFG Pat Cummins was just thinking of somehow reaching 200 Glenn Maxwell changed the game

AUS vs AFG: पैट कमिंस तो बस किसी तरह 200 तक पहुंचने के बारे में सोच रहे थे, ग्लेन मैक्सवेल ने किया तख्ता पलट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 91 रनों तक सात विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में नजर आ रहा था। यहां से कप्तान पैट कमिंस सोच रहे थे कि कम से कम स्कोर 200 रनों तक पहुंचा दिया जाए।

Namita Shukla भाषा, मुंबईWed, 8 Nov 2023 04:26 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 91 रन पर गिरने के बाद कप्तान पैट कमिंस जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनका लक्ष्य किसी तरह 200 रन तक पहुंचना था ताकि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले नेट रनरेट बेहतर रहे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल कुछ और ही सोचकर उतरे थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे छोर से वनडे क्रिकेट इतिहास की बेस्ट पारी देखी। मैक्सवेल 128 गेंद में 201 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

कमिंस ने मैच के बाद कहा, 'जब मैं क्रीज पर उतरा तो मेरे दिमाग में था कि नेट रनरेट के लिए जैसे-तैसे 200 रन बना लेते हैं। मैक्सवेल के 100 होने पर मुझे लगा कि हमें 120 रन ही और बनाने हैं, लेकिन जीत का ख्याल तो मेरे जेहन में था ही नहीं।' उन्होंने कहा, 'मैक्सवेल थोड़ा अलग है। वह हमेशा जीतने के लिए खेलता है। मैं किसी तरह 200 तक पहुंचने की सोच रहा था तो वह जीत की उधेड़बुन में था।'

उन्होंने कहा, 'मैक्सवेल तेजी से रन बना रहा था। हमें पता था कि यह विकेट आसान होती जाएगी। मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं लगा। यह पूरा वन मैन शो था और उसने जीत आसान कर दी।' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि वे अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक यूनिट के रूप में बेस्ट खेल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने कहा, 'टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। धीमी शुरुआत के बाद हमने लय पकड़ ली लेकिन अभी तक एक यूनिट के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं।'

ये भी पढ़ें:AUS vs AFG: दर्द से तड़पते ग्लेन मैक्सवेल को आखिर 'रनर' क्यों नहीं दिया गया? जानिए अहम वजह
ये भी पढ़ें:पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की भविष्यवाणी, भारत की वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में इस टीम से होगी टक्कर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें