क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जीत पाएगा भारत? रवि शास्त्री ने दिया एकदम परफेक्ट जवाब- और ऐसा हुआ तो सबकी बोलती बंद
इस साल आईसीसी के दो अहम खिताबों के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, वहीं इसी साल ICC वर्ल्ड कप भी भारत की मेजबानी में खेला जाना है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। खिताबी जंग में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है और इसके बाद इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। क्या भारत इन दोनों खिताब पर कब्जा जमा पाएगा? ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इसको लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन देखने को मिल रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अपना प्रडिक्शन दिया है।
स्पोर्ट्स यारी पर बातचीत के दौरान सुशांत मेहता ने रवि शास्त्री से पूछा, 'एशिया कप 2022 के फाइनल में भी हम नहीं पहुंचे, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली की यादगार पारी नहीं होती तो हम सेमीफाइनल तक भी नहीं जाते, टीम सिलेक्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही है, बात होती है कि टीम सिलेक्शन को लेकर हमसे चूक हो रही है, क्योंकि टैलेंट तो बहुत है, हमसे ज्यादा टैलेंट तो इस टाइम पर किसी के पास है ही नहीं।'
इस पर रवि शास्त्री ने कहा, 'इसीलिए तो बोल रहा हूं, अगर जीतने शुरू किए ना, दोनों जीत सकते हैं ये, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और ये वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं। ऐसा टीम है अपने पास, अपने पास जितना एक्सपीरियंस है और जिस तरह के युवा खिलाड़ी हैं, जैसे शुभमन गिल है, ये टीम दोनों खिताब जीत सकती है और वह भी छह महीने में, और अगर हुआ तो बोलती बंद।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।