Vijay Hazare Trophy 2022 Assam vs Jammu and Kashmir: 'असम है, आसान नहीं' मैच विनिंग पारी के बाद रियान पराग का ट्वीट वायरल
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल में असम ने जगह बना ली है। असम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर को सात विकेट से हराया, जिसके बाद रियान पराग का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
असम के स्टार खिलाड़ी रियान पराग का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। असम ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जम्मू एंड कश्मीर को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। 351 रनों के विशाल लक्ष्य को असम ने 50 ओवर से पहले ही तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। असम की जीत के हीरो रहे रियान पराग, जिन्होंने 116 गेंद पर 174 रन ठोक डाले। रियान ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और इतने ही छक्के ठोके।
इसे भी पढ़ेंः चेतन शर्मा की जगह कौन बनेगा भारत का नया चयनकर्ता? मिले इतने आवेदन
मैच के बाद रियान पराग ने ट्वीट किया, 'जोर से चिल्लाओ... असम है, आसान नहीं।' सेमीफाइनल में असम का मुकाबला 30 नवंबर को महाराष्ट्र से होना है। महाराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को हराया था। शुभम खजूरिया और हीनाज नजीर के शतकों के दम पर जम्मू एंड कश्मीर ने 50 ओवर में सात विकेट पर 350 रन बनाए।
इसे भी पढ़ेंः क्या वसीम अकरम के साथ हुआ था नौकरों जैसा बर्ताव? जानें सलीम का जवाब
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहली बार पहुंचने वाली जम्मू एंड कश्मीर ऐसा लग रहा था कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटा सकती है। जवाब में असम की टीम ने 45 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रियान और रिशव दास ने मिलकर दमदार बल्लेबाजी की। रिशव ने 118 गेंदों पर नॉटआउट 114 रन बनाए। रियान पराग की पारी के दम पर असम ने 46.1 ओवर में तीन विकेट पर 354 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।