Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asif Ali ke char taanke aaye the Shadab khan ke kaan se aa raha tha khoon Pakistani head coach Saqlain narrated the story inside the dressing room

पाकिस्तानी हेड कोच सकलैन ने सुनाई ड्रेसिंग रूम के अंदर की कहानी- आसिफ अली के चार टांके लगे थे, शादाब खान के कान से निकल रहा था खून

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की कहानी सुनाई है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 05:39 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने एशिया कप फाइनल के दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम के अंदर की कहानी सुनाई है। सकलैन ने बताया कि क्यों मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने धीमी बैटिंग की। उन्होंने श्रीलंका को जीत का क्रेडिट दिया, लेकिन साथ ही कहा कि बाहर वाले नहीं समझ सकते हैं कि टीम के अंदर का माहौल कैसा है और खिलाड़ी किन परेशानियों से जूझ रहे हैं। फाइनल मैच में पाकिस्तान की हार के बाद जब सकलैन मुश्ताक से पूर्व क्रिकेटरों द्वारा की जा रही आलोचना के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बाहर बैठे लोगों को नहीं पता होता है कि अंदर क्या चल रहा है।

सकलैन ने कहा, 'उनकी सोच है, जो बाहर लोग बैठे हैं ना वो बाहर से चीजों को देखते हैं और उसके ऊपर ही बातें कर देते हैं। वे बस स्कोरकार्ड देखते हैं उसके हिसाब से अपनी बात रख देते हैं। यह उनकी गलती नहीं है, वे स्कोरकार्ड देखते हैं और रिजल्ट देखकर अपनी बात रख देते हैं। मैंने भी तीन साल एक्सपर्ट के तौर पर काम किया है और मुझे पता है कि क्या बातें होती हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'आसिफ के हाथ में चार टांके लगे हए थे। शादाब के कान से खून आ रहा था, उसका कनकशन टेस्ट होना था, लेकिन वह फिर भी बल्लेबाजी के लिए चला गया।' पाकिस्तान को श्रीलंका ने लगातार दो मैच में हराया। पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया और इसका असर फाइनल में भी देखने को मिला।

 

ये भी पढ़ें:राशिद लतीफ और मोईन खान ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताया किन गलतियों के चलते छिना एशिया कप
ये भी पढ़ें:एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद बोले वसीम अकरम- मोहम्मद रिजवान की ओलचना की तो मेरे ऊपर लोगों ने बोल दिया था हमला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें