Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asian Games Nepal vs Mongolia Biggest win in T20 International history Nepal beats Mongolia by 273 runs

Asian Games Nepal vs Mangolia: टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत, नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों से धोया

टी20 इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत रनों के लिहाज से अब नेपाल के नाम दर्ज हो गई है। एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने इतिहास रचते हुए 273 रनों से मैच अपने नाम कर लिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 11:57 AM
share Share

एशियन गेम्स के मेंस टी20 क्रिकेट इवेंट में ग्रुप ए के मैच में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 273 रनों से जीत दर्ज की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। नेपाल ने इस मैच में कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। नेपाल ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास में पहली बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया। टी20 इंटरनेशनल में इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज था, जिसने आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट पर 278 रन बनाए थे। नेपाल ने इस मैच में 20 ओवर में तीन विकेट पर 314 रन बना डाले। टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का वर्ल़्ड रिकॉर्ड नेपाल से पहले चेक रिपब्लिक के नाम था, जिसने टर्की के खिलाफ 257 रनों से मैच जीता था। नेपाल ने मंगोलिया को महज 41 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया।

इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने नॉटआउट 137 रन ठोके, मल्ला ने 50 गेंदों पर ये रन बनाए और इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया। मल्ला ने महज 34 गेंदों पर शतक ठोका। इससे पहले सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक रोहित शर्मा, डेविड मिलर और सुदेश विक्रमशेखर ने ठोके थे। इन तीनों ने 35-35 गेंदों पर यह सेंचुरी ठोकी थी। दिपेंद्र सिंह ऐरी ने इस मैच में 10 गेंदों पर नॉटआउट 52 रनों की पारी खेली।

ऐरी ने 10 गेंदों का सामना किया और इस दौरान आठ छक्के लगाए। ऐरी ने इस पारी के दौरान 9 गेंदों पर पचासा ठोका, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज पचासा है। ऐरी ने 16 साल पुराना युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला, जिन्होंने 12 गेंदों पर पचासा ठोका था। नेपाल ने अपने दोनों ओपनर का विकेट 66 रनों तक गंवा दिया था। 7.2 ओवर में नेपाल का स्कोर दो विकेट पर 66 रन था। इसके बाद कुशल के साथ कप्तान रोहित पौडेल ने स्कोर 259 रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद कुशल और दिपेंद्र ने जो किया, वह लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:Nepal vs Mangolia: दिपेंद्र सिंह ऐरी ने तोड़ा युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, 9 गेंदों में ही ठोकी फिफ्टी
ये भी पढ़ें:20 ओवर में बने 314 रन, सबसे बड़ी जीत, 50 गेंदों में 137 रन, 9 गेंदों में फिफ्टी; T20I मैच में बने 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें