Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asian Games Fastest T20I Fifty Nepal vs Mongolia Dipendra Singh Airee broke Yuvraj Singh 16 year old record

Nepal vs Mangolia: दिपेंद्र सिंह ऐरी ने तोड़ा युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, 9 गेंदों में ही ठोकी फिफ्टी

Nepal vs Mangolia मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने। नेपाल ने 20 ओवर के मैच में 314 रन ठोक डाले, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी है। दिपेंद्र सिंह ऐरी ने इस मैच में 9 गेंदों पर पचासा ठोका।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 11:55 AM
share Share

एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट में ग्रुप ए में नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच खेला गया। इस टी20 इंटरनेशनल मैच में कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं। नेपाल ने मैच में 273 रनों से जीत दर्ज की, मंगोलियाई गेंदबाजों की नेपाल के बल्लेबाजों ने जमकर बैंड बजाई। कुशल मल्ला ने जहां टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक ठोका तो वहीं दिपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज फिफ्टी ठोक डाली। कुशल मल्ला ने रोहित शर्मा, डेविड मिलर और सुदेश विक्रमशेखर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं दिपेंद्र ने युवराज सिंह का 16 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। दिपेंद्र टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पचासा ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 10 गेंदों पर नॉटआउट 52 रन बनाकर लौटे दिपेंदर ने महज 9 गेंदों पर ही पचासा ठोक दिया था। अपनी 10 गेंदों की पारी में दिपेंदर ने आठ छक्के लगाए। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर पचासा ठोक डाला था। यह वही मैच था, जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। टी20 इंटरनेशनल में ऐसे ही सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित, मिलर और विक्रमशेखर के नाम दर्ज था, इन तीनों ने 35-35 गेंदों पर शतक लगाया था। नेपाल के कुशल मल्ला ने महज 34 गेंदों पर शतक लगाकर इन तीनों को पीछे छोड़ दिया। कुशल की बात करें तो उन्होंने 50 गेंदों पर आठ चौके और 12 छक्कों की मदद से नॉटआउट 137 रन बनाए।

मैच की बात करें तो नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 314 रन बना डाले, जवाब में मंगोलिया की टीम महज 41 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। नेपाल की ओर से करन केसी, अविनाश बोहरा और संदीम लामिछने ने दो-दो विकेट चटकाए। एशियन गेम्स में नेपाल, मंगोलिया, मालदीव ग्रुप-ए में, कंबोडिया, हांगकांग, जापान ग्रुप बी में और मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड ग्रुप सी में हैं।

ये भी पढ़ें:कुशल मल्ला ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I मैच में महज 34 गेंदों में ठोक दिया शतक
ये भी पढ़ें:20 ओवर में बने 314 रन, सबसे बड़ी जीत, 50 गेंदों में 137 रन, 9 गेंदों में फिफ्टी; T20I मैच में बने 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें