Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup Live Pakistan vs Hong Kong asia cup 2022 match live updates PAK vs HK t20 match hindi commentary

Pakistan vs Hong Kong Asia Cup Highlights : 38 रन पर ढेर हुई हॉन्ग कॉन्ग की टीम, पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचा

पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (78 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान और मोहम्मद नवाज की घातक गेंदबाजी की बदौलत हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 155 रन से रौंदकर सुपर-4 में कदम रखा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Sep 2022 10:40 PM
share Share
Follow Us on

Pakistan vs Hong Kong asia cup 2022 match Highlights:एशिया कप 2022 के आखिरी लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए। इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में सिर्फ 38 रन ही बना सकी। पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए शादाब ने 2.4 ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट लिए, जबकि नवाज ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटकाए। हॉन्ग कॉन्ग का कोई भी बल्लेबाज इस मैच दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ सुपर-4 में जगह बना ली है। रविवार को पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारत से भिड़ेगी। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा। बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिजवान और फखर जमां ने पारी को संभाला है। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। फखर जमां 41 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंद में 78 रन बनाए। खुशदिल ने 15 गेंदों में 35 रन की दमदार पारी खेली। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से एहसान खान ने 2 विकेट झटके। 

Pakistan vs Hong Kong asia cup 2022 match live updates 

Hong Kong- 38/10 (10.4), PAK - 193/2 (20)

10:25 PM: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप लीग स्टेज के आखिरी मैच में 155 रनों की रिकॉर्ड जीत के हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है। 

10:20 PM: हॉन्ग कॉन्ग ने 38 के स्कोर पर अपना नौंवा  विकेट गंवा दिया है। शादाब खान ने लगातार दो विकेट झटके हैं, लेकिन हैट्रिक से चूक गए। 

10:13 PM: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग का आठवां विकेट झटक लिया है। नवाज 5 गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। 

10:03 PM: हॉन्ग कॉन्ग ने 8वें ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए। मोहम्मद नवाज ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर हॉन्ग कॉन्ग को बैकफुट पर भेज दिया है। नवाज ने इस ओवर में तीन रन दिए।

9:57 PM: हॉन्ग कॉन्ग का 25 के स्कोर पर चौथा विकेट गिर चुका है। शादाब ने एजाज खान को बोल्ड आउट करके पवेलियन भेज दिया है। 

9:50 PM: शाहनवाज दहानी ने मेडन ओवर डालते हुए विकेट भी झटका। पांचवें ओवर में दहानी ने यासिम मुर्तजा को आउट किया। 

9:44 PM: बाबर हयात बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने चार गेंदों  का सामना किया। नसीम शाह ने अपने दूसरे ओवर में दो विकेट झटके हैं। 

9:36 PM: हॉन्ग कॉन्ग को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा है। टीम के कप्तान निजाकत खान 13 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

9:23 PM: पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप में शुक्रवार को दो विकेट पर 193 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 और फखर जमां ने 41 गेंद में 53 रन बनाए। वहीं खुशदिल शाह 15 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान बाबर आजम सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए। 

9:17 PM: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाए हैं। 

9:15  PM: खुशदिल शाह ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए। एजाज खान के इस ओवर में पाकिस्तान ने 29 रन बटोरे। 

9:11  PM: पाकिस्तान ने 19 ओवरों में 164 रन बना लिए हैं। हालांकि 18वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाज सिर्फ 8 रन ही बटोर सके। 

9:06  PM: हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाज आयुष शुक्ला ने 18वें ओवर में चार वाइड गेंद डाली है। पारी में उनका ओवर सबसे महंगा रहा। इस ओवर में उन्होंने 18 रन दिए। 

9:03  PM: पाकिस्तान ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। रिजवान 51 गेंद में 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खुशदिल उनका साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं। 

8:56  PM: अर्धशतक पूरा करने के बाद फखर जमां पवेलियन लौट गए हैं। एहसान ने मैच में अपना दूसरा विकेट झटका। उन्होंने बाबर आजम को भी आउट किया था। 

8:51  PM: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। 

8:49  PM: फखर जमां और मोहम्मद रिजवान के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। रिजवान 61 और फखर 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

8:40  PM: मोहम्मद रिजवान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जारी मुकाबले में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 42 गेंदों में 50 रन पूरे किए। 

8:22  PM: हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को ज्यादा बड़े शॉट लगाने का मौका नहीं दिया है। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

8:06  PM: पाकिस्तान पावरप्ले में ज्यादा तेजी से रन नहीं बना सका है। टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए हैं। कप्तान बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट हुए।

7:55  PM: बाबर के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमां ने पारी को अच्छे से संभाला है। टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। 

7:43  PM: कप्तान बाबर आजम 8 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। एहसान खान के ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाने के बाद पांचवीं गेंद पर वह कॉट एंड बोल्ड आउट हुए।

7:35  PM: मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं। भारत के खिलाफ ये जोड़ी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी थी। 

7:20  PM: हॉन्ग कॉन्ग ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के अहम मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच हारने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पाकिस्तानी टीम में भी कोई बदलाव नहीं है।

7:12 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान :
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी

हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर

7:02 PM: हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

6:54 PM: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान कुछ देर में टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। 

6:47 PM: पाकिस्तान टीम के लिए स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह का खेलने पर संशय है। वह भारत के खिलाफ हुए मैच में क्रैम्प से जूझते नजर आ रहे थे। अगर वह इस मैच में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह मोहम्मद हसनैन को मौका मिल सकता है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी

हॉन्ग कॉन्ग- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला
 

6:39 PM: पाकिस्तान को अपने एशिया कप 2022 मैच में भारत से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि हॉन्ग कॉन्ग की टीम को भारत ने 40 रनों से हराया था।  

6:30 PM:  एशिया कप 2022 के आखिरी लीग स्टेज मैच में पाकिस्तान का सामना हॉन्ग कॉन्ग से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला भारत से हार चुकी हैं। हॉन्ग कॉन्ग और पाकिस्तान के लिए करो या मरो मुकाबला होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें