Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia cup final Team India won asia cup 2023 title against sri lanka but Pakistan cricket team becomes no 1 odi team check how and why

Asia Cup Final : भारत ने जीता एशिया कप, लेकिन पाकिस्तान बन गई नंबर वन वनडे टीम, आखिर ऐसा कैसे हुआ?

पाकिस्तान एक बार फिर आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका के हाथों 2-3 से वनडे सीरीज में हार मिली है और इस वजह से रैंकिंग में फेरबदल हुए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 17 Sep 2023 09:39 PM
share Share

भारतीय टीम छह बार की चैंपियन श्रीलंका को एशिया कप 2023 फाइनल में हराकर आठवीं बार चैंपियन बनने में कामयाब रही है। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर एशिया कप में आठवां खिताब जीता। मोहम्मद सिराज के छह विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम केवल 50 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने केवल 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। एशिया कप में भारत के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का मौका था लेकिन बांग्लादेश से हारने के साथ ही ये सपना टूट गया। हालांकि एशिया कप जीतने के बाद भी भारत की टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाई लेकिन पाकिस्तान की टीम सुपर 4 चरण में हारकर बाहर होने के बावजूद एक बार फिर नंबर वन टीम बनने में कामयाब हुई है। आखिरी ये कैसे हुआ है और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ पाकिस्तान एक बार फिर से नंबर वन टीम क्यों बन गई, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये कैसे संभव हुआ। 

पाकिस्तान की टीम जब एशिया कप खेलने के लिए उतरी तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम थी। लेकिन भारत और फिर श्रीलंका के खिलाफ मैच गंवाने के कारण पाकिस्तान दूसरे स्थान पर खिसक गई थी, वहीं भारतीय टीम फाइनल मुकाबले से पहले तीसरे स्थान पर थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम अफ्रीका से लगातार दो मैच जीतकर शीर्ष पर पहुंच गई थी। अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी, जिसके शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते लेकिन शेष तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने अपना नंबर वन टीम का ताज भी गंवा दिया। इसका फायदा पाकिस्तान की टीम को मिला और एशिया कप के सुपर 4 चरण में दो मैच गंवाने के बावजूद वह शीर्ष पर पहुंच गई। 

मोहम्मद सिराज ने अपने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के संग ये क्या किया? आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे

पाकिस्तान की टीम के आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 115 रेटिंग्स हैं, वहीं भारत के भी इतने ही रेटिंग्स हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-3 से गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम दो रेटिंग लुढ़कर 113 रेटिंग्स पर पहुंच गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगले सप्ताह वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी, जो टीम ये सीरीज जीतेगी उसके नंबर वन बनने के चांस ज्यादा रहेंगे। 

वनडे क्रिकेट में भारत ने हासिल की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर आठवीं बार एशिया कप चैंपियन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच मोहाली, इंदौर और राजकोट में क्रमश: 22, 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पांच अक्टूबर से वनडे विश्वकप शुरू होगा। स्मिथ और मैक्सवेल की वापसी हुई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें