Asia Cup Venue : कोलंबो में भारी बारिश ने बढ़ाई ACC की मुश्किलें, एशिया कप के वेन्यू में हो सकते हैं बदलाव
कोलंबो में भारी बारिश के कारण एशिया कप सुपर 4 मैचों के वेन्यू में बदलाव हो सकते हैं। पाकिस्तान के सुपर-4 के पहले मुकाबले को छोड़कर बाकी के सभी मुकाबले कोलंबो में होने वाले थे।
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन हाइब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच श्रीलंका में होने वाले हैं। पाकिस्तान में चार मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि श्रीलंका में कुल 9 मैच होंगे। हालांकि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारी बारिश ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की मुश्किलें बढ़ा दी है। श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में बारिश के खलल के बाद अब एसीसी सुपर 4 चरणों के वेन्यू में बदलाव पर विचार कर रहा है।
पाकिस्तान का सुपर-4 चरण का पहला मैच छोड़कर एशिया कप के सुपर-4 चरण के सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाने वाले हैं। यहां तक कि टूर्नामेंट का फाइनल भी कोलंबो में ही खेला जाना है, जिसके कारण एशियाई क्रिकेट परिषद की मुश्किलें बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के मुकाबले आयोजित करवाने के लिए जब एसीसी सदस्य श्रीलंका को दूसरे विकल्प के रूप में देख रहे थे तभी श्रीलंका क्रिकेट ने दांबुला में मैच रखने का सुझाव दिया था, जहां अन्य स्थानों से कम बारिश देखने को मिलती है।
एशिया कप के शेड्यूल ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उड़ाई नींद, तीन दिन में 5000 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा करना
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी भारी बारिश के कारण एशिया कप सुपर 4 मैचों को कोलंबो से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण के मुकाबले पल्लेकेले या दांबुला में खेले जा सकते हैं। इस पर अंतिम फैसला अगले कुछ दिन में लिया जाएगा, क्योंकि कोलंबो में मैच 9 सितंबर को है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।