Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2023 Pakistan cricket team arrives Lahore a day after playing against India in sri lanka

एशिया कप के शेड्यूल ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उड़ाई नींद, तीन दिन में 5000 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा करना पड़ा सफर

एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास है। लेकिन इसके बावजूद हाइब्रिड मॉडल के कारण पाकिस्तान की टीम को अपने मैच खेलने के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 05:03 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान एशिया कप के 16वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। लेकिन हाईब्रिड शेड्यूल के कारण मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लगातार यात्रा करनी पड़ रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले में मुकाबला खेला गया, जिसके लिए पाकिस्तान की टीम को तीन दिन के अंदर करीब 5000 हजार किलोमीटर से ज्यादा की हवाई यात्रा करनी पड़ी। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच लाहौर में नेपाल के खिलाफ खेला था। ये मैच 30 अगस्त को खेला गया था, जिसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अगले दिन श्रीलंका के लिए उड़ान भरी और फिर दो सितंबर को भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच खेलने के बाद अगले दिन यानी 3 सितंबर को फिर पाकिस्तान के लिए रवाना हो गई। 

भारत के खिलाफ मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की टीम अपने अगले मुकाबले के लिए लाहौर पहुंच गई है, जहां वे बुधवार को सुपर-4 का पहला मुकाबला खेलेंगे। हालांकि विपक्षी टीम का फैसला आने वाले मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में बांग्लादेश या अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अगर भारत और पाकिस्तान अपने अगले मुकाबले जीतने में कामयाब होते हैं तो 10 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर भिड़ंत देखने को मिल सकती है, ऐसे में इस मुकाबले को खेलने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका आना पड़ेगा। 

दोस्ती-यारी मैदान के बाहर रखो; विराट कोहली से क्यों गुस्सा हो गए गौतम गंभीर, ऑन एयर सुनाई खरी खोटी

एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। जिसके मुताबिक कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें