Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia cup 2022 Suryakumar Yadav 6 year old GOD tweet for virat Kohli goes viral

सूर्यकुमार यादव का कोहली के लिए किया गया 6 साल पुराना 'GOD' ट्वीट हुआ वायरल, विराट ने SKY की पारी को बताया शानदार

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई। विराट ने सूर्यकुमार की पारी की तारीफ की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Sep 2022 09:33 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ केवल 28 गेंदों पर नाबाद 66 रन की धुआंधार पारी खेली, इसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं। उनकी बेहतरीन पारी कोहली की 44 गेंदों पर खेली गई नाबाद 59 रन की पारी पर हावी हो गई। भारतीय पारी समाप्त होने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के सामने सिर झुकाया और कहा ''क्या है यह।''

विराट कोहली द्वारा मिली तारीफ के बाद अब सूर्यकुमार का एक 6 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को भगवान बताया है। सूर्यकुमार ने 2106 में किए ट्वीट में लिखा था- बड़े मुकाबलों में जब प्रेशर होता है, तो वो होता है। मैंने भारत के लिए नंबर 3 पर भगवान को बल्लेबाजी के लिए जाते हुए देखा हैं।

सूर्यकुमार और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार ने भी हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ी; विराट कोहली, हार्दिक पांड्या के साथ खिंचवाई फोटो और

सूर्यकुमार ने कहा,'' मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का भरपूर आनंद लिया। हम इस पर बात कर रहे थे कि आगे की गेंदों में किस तरह का रवैया अपनाना है। वह इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और मैंने बहुत अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। इसलिए मैच में ऐसे समय में इस तरह के अनुभवी खिलाड़ी का साथ होना काफी महत्व रखता है।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें