Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2022 Super 4 Points Table After SL vs PAK Match Sri Lanka On Top Know Where is India Pakistan Afghanistan

Asia Cup 2022: श्रीलंका की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल, इस पायदान पर रहा भारत

एशिया कप 2022 में सभी को चौंकाते हुए श्रीलंका ने सुपर 4 स्टेज में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। शुक्रवार रात हुए इस चरण के आखिरी मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान को हराया।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 10 Sep 2022 06:07 AM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2022 में सभी को चौंकाते हुए श्रीलंका ने सुपर 4 स्टेज में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। शुक्रवार रात हुए इस चरण के आखिरी मुकाबले में इस टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई। श्रीलंका ने सुपर 4 के अपने तीनों मैच जीते और 11 सितंबर को होने वाले फाइनल में टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो श्रीलंका के बाद दूसरे पायदान पर पाकिस्तान रहा जिसने तीन में से दो मैच जीते, वहीं भारत तीसरे और अफगानिस्तान चौथे पायदान पर रहा। सुपर 4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, मगर टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का अंत अफगानिस्तान पर 101 रनों की धमाकेदार जीत के साथ किया। ग्रुप स्टेज में अपराजित रहने वाली अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में एक भी मैच नहीं जीत पाई।

 टीम मैच जीत हार टाई नतीजा नहीं प्वाइंट्स नेट रन रेट
श्रीलंका 3 3 0 0 0 6 +0.701
पाकिस्तान 3 2 1 0 0 4 -0.279
भारत  3 1 2 0 0 2 +1.607
अफगानिस्तान 3 0 3 0 0 0 -2.006

बात श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले की करें तो श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के अंतिम मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यह मुकाबला फाइनल की ड्रेस रिहर्सल था क्योंकि रविवार को यही दोनों टीम खिताबी मुकाबले में खेलेंगी।  

लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुवाई में स्पिनरों के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के अर्धशतक से श्रीलंका ने ये मैच जीता। पाकिस्तान के 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने निसंका की 48 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से नाबाद 55 रन की पारी और भानुका राजपक्षे (24) के साथ उनकी चौथे विकेट की 51 रन की साझेदारी से 17 ओवर में ही पांच विकेट पर 124 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान दासुन शनाका ने भी 16 गेंद में 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम सुपर चार चरण में अजेय रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें