Asia Cup 2022 Final : क्या फाइनल में टॉस बनेगा बॉस? महामुकाबले से पहले बाबर आजम और दासुन शनाका ने बताई मन की बात
दासुन शनाका ने कहा कि एशिया कप फाइनल में टॉस हारने पर श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने को तैयार है। श्रीलंका के कप्तान ने अब तक पहले फील्डिंग का विकल्प चुनकर मैच जीते हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में फैंस बड़ी संख्या में अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहेंगे। यूएई में अन्य मुकाबलों की तरह फाइलन में भी टॉस की बड़ी भूमिका रहने वाली है। क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और स्टेडियम के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाले तो टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है।
फाइनल से पहले दोनों टीमों के कप्तान ने टॉस को लेकर अपना पक्ष रखा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का कहना है कि उनकी टीम एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारती है, तो भी पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। हालांकि बाबर आजम टॉस लेकर थोड़ी परेशानी में दिखे और उनका मानना है कि टॉस काफी मैटर करेगा।
जैसे-जैसे टीमें महाद्वीपीय टूर्नामेंट में प्रदर्शन के लिए तैयार होती हैं, श्रीलंका अपनी 2014 की वीरता को दोहराने का लक्ष्य बना रहा है जब उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में पाकिस्तान को हराया था। दूसरी ओर, पाकिस्तान एक दशक से चले आ रहे एशिया कप के सूखे को खत्म करना चाहता है।
श्रीलंका की टीम 2014 में वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, जहां उन्होंने पाकिस्तान को हराया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपने एक दशक लंबे खिताब के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी।
एशिया कप 2022 में अब तक टॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें टीमों ने फील्डिंग चुनी है, मैच जीते हैं। श्रीलंका ने वे सभी मैच जीते, जिनमें उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया। दुबई में कुल 83 टी20 मैच खेले गए हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 45 बार जीत हासिल की है।
शनाका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''देखिए टॉस यहां बहुत महत्वपूर्ण फैक्टर है, लेकिन फिर भी हमारे बल्लेबाज पहली और दूसरी पारी दोनों में बल्लेबाजी करने में बहुत अच्छे हैं। हमने यहां खेले गए सभी मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है, लेकिन अगर हम टॉस हार जाते हैं, तो हम पहले बल्लेबाजी करने के लिए भी अच्छी तरह तैयार हैं।''
एशिया कप 2022: फाइनल में पाकिस्तान के लिए कौन है सबसे बड़ा खतरा, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर एक वीडियो में कहा, ''मुझे उम्मीद है कि फाइनल अच्छा मैच होगा। कोशिश यही होगी कि कड़ी टक्कर दें। एशिया कप में अभी जितनी टीमों ने टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की वो जीत रहे हैं। टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर, पिच और बाद में ओस भी गिरती है। विकेट भी दूसरी पारी में बेहतर हो जाती है। तो इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को फायदा होता है। फैंस अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस वहीं होते हैं जो हर वक्त में टीम को सपोर्ट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।