Asia cup 2022: भारत के लिए खत्म नहीं हुईं मुश्किलें, चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे शाहीन अफरीदी, जानिए क्यों
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप से बाहर होने के बावजूद यूएई में पाकिस्तान स्क्वाड के साथ रहेंगे। घुटने की चोट के कारण अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं।
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शाहीन को चार से छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है। एशिया कप से बाहर होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, लेकिन टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एशिया कप में शाहीन खेल नहीं सकेंगे, हालांकि बाएं हाथ का ये गेंदबाज एशिया कप के लिए यूएई में मौजूद पाकिस्तान स्क्वाड का हिस्सा रहेगा।
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक घुटने की चोटों के लिए बेहतर सुविधाओं और संसाधनों के कारण शाहीन अफरीदी दुबई में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज पाकिस्तान की एशिया कप टीम में भी रहेगा।
बोर्ड ने कहा कि शाहीन टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 घरेलू सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अक्टूबर तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे जब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज होनी है। उसके बाद आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होगा।
शाहीन को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी। दुबई में होने वाले एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा।
एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तानी दिग्गज के बीच जुबानी जंग, वकार यूनिस के ट्वीट पर इरफान पठान ने दिया
भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी। ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।