रोहित शर्मा के छक्के से सिक्योरिटी वाला हुआ घायल, फैन ने लिखा- जब हिटमैन मारे तो गेंद पर रखो नजर, देखिए वीडियो
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में 174 रन का लक्ष्य दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 72 रन की दमदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने 34 रन का योगदान दिया।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में शानदार पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में 72 रन की दमदार पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने तीन छक्के ऑन साइड मारे और इस दौरान उनके एक छक्के से स्टेडियम में मौजूद सिक्योरिटी पर्सनल को भी लगी, जोकि थोड़ा दर्द में भी दिखे।
पारी के 10वें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने असिथा फर्नाडो के खिलाफ शानदार पुल शॉट लगाया। डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के पार पहुंची। इस दौरान वहां ग्रुप में खड़े एक सिक्योरिटी वाले को गेंद शरीर के पीछे हिस्से में लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जब हिटमैन इस तरह की फॉर्म में हो तो अपनी नजर गेंद पर रखें"।
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, एशिया कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
भारत ने रोहित शर्मा (72) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका के सामने 174 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़कर 72 रन बनाए। रोहित ने सूर्यकुमार यादव (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े, हालांकि इसके अलावा भारत की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।
केएल राहुल ने पारी की शुरुआत करते हुए सात गेंदों पर छह रन बनाये। पिछले मैच में पाकस्तिान के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और दिलशन मदुशंका की गेंद पर बोल्ड हो गये।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये। टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिर में सात गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 173/8 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।