Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2022 Ravindra Jadeja shares pics after successfully undergoing surgery on his knee thanks BCCI and teammates

Asia Cup 2022: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, वर्ल्ड कप से पहले रविंद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी, देखिए फोटो

Asia Cup 2022: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर घुटने की चोट को लेकर एक नया अपडेट दिया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Sep 2022 09:40 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 में घुटने की चोट के कारण बाहर हुए थे। टूर्नामेंट से हटने के कुछ दिन बाद ही जडेजा ने अपने घुटने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। भारत के चोटिल हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को कहा कि उनके दाहिने घुटने का आपरेशन सफल रहा है और वह जल्दी ही 'रिहैबिलिटेशन' शुरू करेंगे। जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं ।

जडेजा ने अस्पताल से फोटो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ''सर्जरी सफल रही। कई लोगों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देना है । बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो , डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापस आने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद।''

जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी । वह हांगकांग के खिलाफ भी खेले लेकिन सुपर फोर चरण से बाहर हो गए। एशिया कप में रविंद्र जडेजा की चोट ने भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करने के लिए मजबूर किया। जडेजा पिछले कुछ वर्षो में भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में भूमिका निभाई है। जडेजा का बाहर होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।

अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में उतरे 'क्रिकेट के भगवान', ट्वीट करके सचिन तेंदुलकर ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से कई बार चोटिल हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान वह घुटने की चोट के कारण बाहर हुए थे। वहीं आईपीएल 2022 में भी फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। 

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आपरेशन को गंभीर बताते हुए कहा था कि वह अनिश्चित काल के लिए नहीं खेल सकेंगे । भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं ।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें