दो मैच के बाद भी शोएब अख्तर की तमन्ना नहीं हुई पूरी, भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल देखना चाहते हैं; वजह भी बताई
भारत को श्रीलंका ने मंगलवार को छह विकेट से हराकर बाहर होने की कगार पर धकेल दिया। अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वो चाहते हैं कि यूएई में होने वाले एशिया कप फाइनल का भारत और पाकिस्तान हिस्सा हो। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम एशिया कप सुपर फोर में लगातार दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबला हारने के बाद अब रोहित की टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी चमत्कार का इंतजार है। दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ की थी। पहले मैच में अफगानिस्तान ने टीम को 8 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-4 में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं चाहता था कि भारत और पाकिस्तान फाइनल में खेलें, और मैंने पहले ही टिकट खरीद लिए थे। मैं भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों से बातचीत करना चाहता था।''
T20 World Cup: इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, इस धाकड़ बल्लेबाज को तीन साल बाद
भारत और पाकिस्तान इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में टी20 विश्व कप में एक-दूसरे का सामना करेंगे। अख्तर ने मेलबर्न में प्रतिष्ठित स्थल पर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने जाने के बारे में भी बात की। अख्तर ने कहा, "मैं पाकिस्तान का मैच देखने मेलबर्न भी जाऊंगा।"
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गई और श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया। पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।