टॉस नहीं श्रीलंका बना बॉस, पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी जीता फाइनल, भारत ने भी किया था ये कारनामा
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद भी श्रीलंका ने 171 रनों के लक्ष्य का डिफेंड करते हुए मैच अपने नाम किया है। भारत के बाद श्रीलंका इस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।
श्रीलंका ने एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया का चैंपियन बना है। हालांकि फाइनल का मुकाबला शुरू होने के साथ कई लोगों ने श्रीलंका को लूजर मान लिया था। क्योंकि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका फाइनल मैच का टॉस हार चुके थे और दुबई इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की जीत का प्रतिशत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। दूसरी बात ये थी कि श्रीलंका अपने पिछले चारों मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करके फाइनल में पहुंची थी।
श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) के अर्द्धशतक और प्रमोद मदुशन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकस्तिान को एशिया कप फाइनल में रविवार को 23 रन से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पाकस्तिान 147 रन पर ऑलआउट हो गई।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवा दिए थे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पुथम निसांका ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइलन का प्रेशर नहीं झेल सके। हालांकि सिल्वा ने 28 रन बनाकर टीम को संभाला। इसके बाद भानुका राजपक्षे ने हसरंगा के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 गेंदों में 58 रन की साझेदारी की। हसरंगा 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। चमिका करुणारत्ने के साथ मिलकर भानुका राजपक्षे ने 31 गेंद में 54 रन की दमदार साझेदारी करके श्रीलंका को 170 के स्कोर तक पहुंचाया।
Asia Cup 2022: फाइनल में भी नहीं चला कप्तान बाबर आजम का बल्ला, एशिया कप के 6 मैचों में बनाए 70 से भी
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 के कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो बार भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता और आज श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता है। इन तीन मैचों के अलावा सभी मैचों में टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर टारगेट चेज किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।