Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2022 Bangladesh vs Afghanistan 3rd Match Group B Live Cricket Score Hindi Commentary

AFG vs BAN Asia Cup 2022 Highlights: दो जादरान के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदर सुपर 4 में पहुंचा अफगानिस्तान

Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2022 Live: एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला आज यानी के मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, शारजाहTue, 30 Aug 2022 11:16 PM
share Share
Follow Us on

AFG vs BAN Asia Cup 2022 Live: : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरा मुकाबला आज यानी के मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए ग्रुप B के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया और सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। बांग्लादेश के लिए मोसद्देक हुसैन ने सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम ज़ादरान ने नाबाद 42 और नजीबउल्लाह जादरान ने नाबाद 43 रन बनाए। अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से धोया था। 

BAN vs AFG Live Updates: 

10:40 PM: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम ज़दरान ने नाबाद 42 और नजीबउल्लाह जादरान ने नाबाद 43 रन बनाए। 

10:20 PM: अफगानिस्तान ने 62 के स्कोर पर अपने कप्तान मोहम्मद नबी का विकेट खो दिया है। नबी ने 8 रन बनाए। अफगान ने 16 ओवर के बाद तीन विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। इब्राहिम जादरान 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:05 PM: अफगानिस्तान ने 45 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों- रहमानउल्लाह गुरबाज (11) और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई (23) का विकेट गंवा दिया है। इस समय इब्राहिम ज़दरान और कप्तान मोहम्मद नबी क्रीज पर मौजूद है। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 57 रन है। 

9:35 PM: अफगानिस्तान ने 15 के स्कोर पर रहमानउल्लाह गुरबाज (11) का विकेट गंवा दिया है। उन्हें कप्तान शाकिब अल हसन ने अपना शिकार बनाया। इस समय हज़रतउल्लाह ज़ज़ई और इब्राहिम ज़दरान क्रीज पर मौजूद है। 

9:20 PM: अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है। रहमानउल्लाह गुरबाज और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई क्रीज पर मौजूद है। 

9:12 PM: बांग्लादेश ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 127 रन का स्कोर बनाया है। टीम के लिए मोसद्देक हुसैन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए। 

8:50 PM: बांग्लादेश ने 89 के स्काेर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है। महमुदूल्लाह 25 रन बनाकर आउट हो गए। 

8:28 PM: 53 के स्कोर तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अफीफ हुसैन 12 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें  राशिद खान ने पवेलियन भेजा। 

8:20 PM: बांग्लादेश ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। अफीफ हुसैन और महमुदूल्लाह  के बीच अब तक 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

8:05 PM: मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने पावरप्ले के अंदर ही बांग्लादेश को तहस-नहस कर दिया है। अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने 28 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के चार विकेट झटक लिए हैं। इनमें कप्तान शाकिब (11) और मुशफ़िकुर रहीम (1) के भी विकेट हैं। 8 ओवर के बाद टीम ने चार विकेट पर 35 रन बनाए हैं। 

7:50 PM: शाकिब की टीम ने 13 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिया है। इस समय शाकिब और मुशफ़िकुर रहीम क्रीज पर है। नईम के अनामुल हक भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी मुजीब उर रहमान ने आउट किया। टीम ने 5 ओवर के बाद दो विकेट पर 22 रन बनाए हैं। 

7:40 PM: बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही है और टीम ने 7 के स्कोर पर ही मोहम्मद नईम का विकेट गंवा दिया है। नईम ने छह रन बनाए। उन्हें मुजीब ने बोल्ड किया।  

7:30 PM: बांग्लादेश की बैटिंग शुरू, मोहम्मद नईम और अनामुल हक की जोड़ी क्रीज पर उतर चुके हैं। फजल हक फारूकी के हाथों में गेंद थमाई गई है। 

7:14 PM: शाकिब अल हसन का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का टी20 इंटरनेशनल करियर में यह 100वां मैच है। वह 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बांग्लादेश के तीसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 

7:04 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान। 

7:00 PM: बांग्लादेश ने इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

6:50 PM: पिच-रिपोर्ट: टाॅस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करेगी

पिच पर मुश्किल से कोई घास है, इसलिए तेज गेंदबाज़ों को बहुत ज़ोर लगाना होगा। गेंद पिच से फंसकर और रूककर आएगी, तो बल्लेबाज़ों को इसमें एडस्ट करना होगा। कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी ताकि उन्हें चेज का मौक़ा मिले।

6:20 PM: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड (BAN vs AFG Head To Head) 

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच T20I में अब तक 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने पांच और बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें