Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2022 Babar Azam is probably the best batsman in world cricket right now says Virat Kohli

IND vs PAK : विराट कोहली ने बाबर आजम से पहली मुलाकात के बारे में किया खुलासा, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Asia Cup 2022 भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खूब प्रशंसा की और उन्हें सभी प्रारूपों में वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Aug 2022 11:13 PM
share Share

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले बाबर आजम के बारे में बात की। ब्लॉकबस्टर मैच से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खुलासा किया कि वह 2019 विश्व कप के दौरान पहली बार बाबर आजम से मिले थे।

कोहली और बाबर के बीच हाल के दिनों में अच्छी दोस्ती हुई है और पिछले कुछ सालों में एक-दूसरे के बारे में बात भी कर रहे हैं। हाल ही में बाबर आजम ने विराट कोहली को अपनी शुभकामनाएं भी दीं थी, जब वह खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। आजम 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। वह वनडे और टी20 प्रारूप में दुनिया के अग्रणी बल्लेबाज हैं, जबकि वह टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। इस साल सभी प्रारूपों में, आजम ने 15 मैच खेले हैं और 19 पारियों में 78.11 की औसत से 1,406 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 196 है। इस साल उनके बल्ले से पांच शतक और दस अर्धशतक निकले हैं।

कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ''मैनचेस्टर में गेम के बाद 2019 विश्व कप के बाद मेरी उनसे और इमाद वसीम से पहली बातचीत हुई। इमाद को मैं अंडर -19 क्रिकेट से जानता हूं। हम एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं और इमाद ने कहा कि बाबर उनसे बात करना चाहते थे।''

Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान ने जीत के साथ किया आगाज, श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "हम बैठ गए और खेल के बारे में बात की। मैंने उनसे बहुत आदर और सम्मान देखा और यह अभी भी नहीं बदला है बजाए इसके कि वह शायद इस समय दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं, लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''ये भी है कि उसके पास अद्भुत प्रतिभा है और मैंने हमेशा उसे खेलते हुए देखने का मजा लिया है और वह बदला नहीं है। वह अभी प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन मैंने अपने लिए उसका रवैया या उसका दृष्टिकोण नहीं बदलते देखा है, जोकि बहुत अच्छा संकेत है, उसके लिए जो अभी जमीन से जुड़ा हुआ है। उनकी क्रिकेट की नींव भी बहुत मजबूत है। इसलिए इस तरह के खिलाड़ी, इस तरह के किरदार बहुत आगे तक जाते हैं और बहुत से लोगों को प्रेरित करते हैं और मैं देखता हूं कि उनके साथ भी ऐसा हो रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें