Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2022 Babar azam flop show in asia cup 2022 score 68 runs in 6 innings

Asia Cup 2022: फाइनल में भी नहीं चला कप्तान बाबर आजम का बल्ला, एशिया कप के 6 मैचों में बनाए 70 से भी कम रन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2022 में बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं। फाइनल मुकाबले में वह 5 रन बनाकर आउट हुए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान बाबर कुल 68 रन ही बना सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Sep 2022 10:51 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के बाबर आजम के लिए एशिया कप 2022 बतौर कप्तान बेहद शानदार रहा है। टीम ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टूर्नामेंट के 6 मैचों में कुल 68 रन ही बना सके। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे बाबर आजम शानदार फॉर्म में थे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह सिर्फ दो मैचों में दहाई का आंकड़ा छू सके।

बाबर आजम ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 9 गेंद में 10 रन बनाए। इस मैच में वह तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौटे। ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी बाबर का बल्ला शांत रहा। इस मैच में 8 गेंद में 9 रन ही बना सके और तीसरे ओवर में आउट हुए। 

सुपर फोर के पहले मैच में भारत के खिलाफ बाबर थोड़ी देर क्रीज पर रहे, लेकिन 10 गेंद में 14 रन ही बनाकर चौथे ओवर में आउट हुए। दूसरे राउंड के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरे कप्तान बाबर आजम के बल्ले से रन निकले। इस मैच में उन्होंने अन्य मुकाबलों की तुलना में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 29 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। हालांकि इस पारी में उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाए। 

उम्मीद ये थी कि फाइनल से पहले बाबर आजम फॉर्म में वापस आ गए हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में उनके बल्ले से रन नहीं निकले और 6 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें