Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2022 ahead of high voltage match Rohit Sharma ask Babar Azam to get married the Pakistan captain gave such an answer

Asia Cup 2022 : हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने बाबर आजम को दी शादी करने की सलाह, पाकिस्तानी कप्तान ने दिया ऐसा जवाब

पिछली बार जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। 10 महीने बाद एक बार फिर दोनों टीमें उसी मैदान पर भिड़ने के लिए तैयार हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 Aug 2022 05:27 PM
share Share
Follow Us on

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगा, लेकिन फैंस की नजरें भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर हैं और इस वजह से सोशल मीडिया पर सिर्फ भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान मिल-जुल रहे हैं और एक दूसरे से कुछ देर बातचीत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों में दोनों कप्तानों पर भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर दबाव रहता है, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को देखकर लग रहा है कि वो इस मैच को भी अन्य मैचों की तरह ले रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बात करते हुए नजर आए और इन दोनों के बीच बातचीत का वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि रोहित ने बाबर से बातचीत के दौरान उनसे शादी करने के बारे में पूछा, तो इस पर बाबर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया ''नहीं, अभी नहीं'

इससे पहले बाबर ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कोहली को पाकिस्तानी स्टार के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। कोहली ने लगभग तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है और इस खराब फॉर्म का असर उन पर पड़ा है। उन्होंने खुलासा किया कि अपनी मानसिक मजबूती दिखाने के प्रयास में कुछ अवसरों पर उन्होंने दिखावे का जोश दिखाया।

बाबर आजम के पास पाकिस्तान का सबसे सफल टी20 कप्तान बनने का मौका, लेकिन भारत से पार पाना मुश्किल;

पूर्व भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा,'' मुझे याद स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि मैं मानसिक रूप से कमजोर पड़ गया था।'' उन्होंने कहा,'' पिछले 10 वर्षों में पहली बार मैंने एक महीने तक अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। मुझे यह अहसास हुआ कि मैं कुछ अवसरों पर दिखावे का जोश दिखा रहा था।'' कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद विश्राम ले लिया था तथा वह वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें