Asia Cup 2018 Final: फाइनल में कौन भिड़ेगा टीम इंडिया से? जानें क्या कहते हैं समीकरण
एशिया कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को सुपर फोर के दोनों मैचों के नतीजे के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अफगानिस्तान दौड़ से बाहर हो चुका है। अब मुकाबला...
एशिया कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। रविवार को सुपर फोर के दोनों मैचों के नतीजे के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अफगानिस्तान दौड़ से बाहर हो चुका है। अब मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा। इन दोनों में से 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ कौन खेलने उतरेगा इसका फैसला तो अब बुधवार को ही होगा।
बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर फोर का आखिरी मैच खेला जाना है। भारत को मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी सुपर फोर मैच खेलना है। इस मैच के हालांकि बहुत मायने नहीं होंगे क्योंकि इसमें जीत या हार का दोनों टीमों पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। अफगानिस्तान सुपर फोर में अनलकी रहा और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी जीतता-जीतता मैच गंवा दिया।
रोहित के नाम सेंचुरी से लेकर छक्कों तक के नए रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट
हताश पाक कप्तान सरफराज अहमद ने इसे बताया हार की सबसे बड़ी वजह
सुपर फोर में मौजूदा समीकरण कुछ इस तरह है...
सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं और सबका एक-एक मैच ही बचा है। भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का समीकरण पर कोई असर नहीं पड़ना, लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच सेमीफाइनल से कम नहीं है। दोनों ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं और एक जीता और एक गंवाया है। दोनों के नेट रनरेट में भी ज्यादा फर्क नहीं है। पाकिस्तान का नेट रनरेट थोड़ा सा बेहतर -.56 है, जबकि बांग्लादेश का नेट रनरेट -.65 है। किसी भी कारण से अगर मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिलेंगे और ऐसी स्थिति में बेहतर नेट रनरेट के दम पर पाकिस्तान को फाइनल खेलने का मौका मिल जाएगा।
भारत ने दोनों मैच जीते, जिसके बाद उसके नाम 4 प्वॉइंट्स दर्ज हैं, दोनों ही मैच एकतरफा जीतने की वजह से उनका नेट रनरेट भी +1.33 है। वहीं फाइनल की दौड़ से बाहर हुए अफगानिस्तान का नेट रनरेट पाकिस्तान और बांग्लादेश से कहीं बेहतर है। अफगानिस्तान का नेट रनरेट -.07 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।