ind vs pak: केदार की पाक के खिलाफ शानदार बॉलिंग के पीछे है ये कारण, जानिए
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए ग्रुप मुकाबले में भारत के केदार जाधव ने बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पाकिस्तान के मध्यक्रम...
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खेले गए ग्रुप मुकाबले में भारत के केदार जाधव ने बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पाकिस्तान के मध्यक्रम को झकझोरते हुए कप्तान सरफराज अहमद, आसिफ अली और शादाब खान के विकेट लिए। पाकिस्तान इन झटकों से कभी उबर न सका जिससे भारत के खिलाफ उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आईपीएल में हैमस्ट्रिंग से जूझे केदार जाधव ने चोट से वापसी करते हुए एशिया कप में चुने गए। पाक के शानदार गेंदबाजी के बाद केदार जाधव ने कहा कि चोट से उबर कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। सर्जरी के बाद मैं ऐसा महसूस करता हूं कि मेरी फिटनेस में सुधार हुआ है। पिछले चार महीनों में मैंने ट्रेनिंग और फिटनेस पर काफी काम किया है। इससे निश्चित ही मुझे अच्छा क्रिकेटर बनने में सहायता मिली है। इससे पहले मेरा रुटीन तय नहीं था। पर अब मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। मैं अपने दिन की शुरुआत जिम या रनिंग से करता हूं। इससे मुझमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है।
पाक के खिलाफ एशिया कप में करिश्माई गेंदबाजी पर जाधव ने कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी पर काम नहीं कर रहा हूं। यहां तक कि नेट्स पर भी मैं इतना काम नहीं करता हूं। मैं कुछ ही ओवर फेंकता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।