Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Asia Cup 2018 india pakistan Pakistani Man Sings Indian National Anthem at Asia Cup here is his details

Asia Cup 2018 india pakistan मिलिए उस पाकिस्तानी फैन से जिसने जीता करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल

एशिया कप के ग्रुप राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को मैच खेला गया था। मैच भारत ने आठ विकेट से जीत लिया था। इस मैच के बाद एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन भारतीय...

एएनआई अबू धाबीSun, 23 Sep 2018 03:01 PM
share Share

एशिया कप के ग्रुप राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को मैच खेला गया था। मैच भारत ने आठ विकेट से जीत लिया था। इस मैच के बाद एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन भारतीय राष्ट्रगान पर खड़ा भी हुआ और साथ में गाया भी। इस फैन ने करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया था और सोशल मीडिया पर छा गया था। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पाकिस्तानी फैन है कौन और ऐसा करने के पीछे उसका मकसद क्या था।

दरअसल इस फैन का नाम है आदिल ताज। आदिल का मानना है कि दोनों देशों के बीच शांति के लिए ये उनकी तरफ से की गई पहल थी। उन्होंने कहा, 'जैसे ही भारतीय राष्ट्रगान शुरू हुआ मुझे हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान की वो बात याद आ गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एक कदम बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे। शांति और सम्मान के लिए की गई ये मेरी छोटी सी कोशिश थी।'

उन्होंने ये भी बताया कि जब बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने पहली बार भारतीय राष्ट्रगान सुना था, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। भारत पाकिस्तान के बीच सुपर फोर मैच के दौरान आदिल भारत और पाकिस्तान के झंडे को साथ में सिलकर पहनेंगे और शांति का संदेश देंगे।' आदिल ने साथ ही कहा कि खेल दो देशों को जोड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें