Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, मार्नस लाबुशेन का छिना नंबर-1 ताज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट मैच के बाद आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं।
आईसीसी टेस्ट बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में कुछ बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया, जहां इंग्लैंड को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को शतक लगाने का फायदा आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में मिला है। जो रूट ने इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में शतक लगाया था और दूसरी पारी में 46 रनों का योगदान दिया था। इन दो पारियों के दम पर रूट ने लंबी छलांग लगाई और नंबर-1 की गद्दी पर कब्जा कर लिया। इससे पहले नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में सस्ते में आउट होने का खामियाजा मार्नस को रैंकिंग में उठाना पड़ा। इस सीरीज के आगाज से पहले आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में टॉप-3 पोजिशन पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कब्जा था, मार्नस के बाद स्टीव स्मिथ दूसरे और ट्रैविस हेड तीसरे पायदान पर थे। ताजा जारी रैंकिंग में केन विलियमसन दूसरे पायदान पर आ गए हैं, जबकि मार्नस और हेड क्रम से तीसरे और चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं स्टीव स्मिथ छठे पायदान पर खिसक गए हैं। एशेज के पहले टेस्ट में स्मिथ और लाबुशेन दोनों का बल्ला शांत रहा था। पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों पारियों में क्रम से शतक और अर्धशतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा को ताजा जारी रैंकिंग में फायदा मिला है और वह सातवें पायदान पर आ गए हैं। ख्वाजा को दो पायदान का फायदा मिला है। न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल आठवें जबकि श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने क्रम से आठवें और नौवें पायदान पर हैं। भारत के इकलौते बल्लेबाज जो टॉप-10 में शामिल हैं, वह हैं ऋषभ पंत।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 12वें पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली 14वें पायदान पर फिसल गए हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को भी पांच पायदान का फायदा मिला है और वह 13वें नंबर पर आ गए हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा 25वें पायदान पर बने हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।