Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arshdeep singh says he was in pressure to perform in front of his father and brother who watches match in stadium

चौथे मैच में गेंदबाजी करने के दौरान दबाव में थे अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल से बताई वजह

अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टौथे टी20 मैच में जर्बदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए। इस मैच को उनके पिता और भाई स्टेडियम में बैठकर देख रहे थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Aug 2023 03:37 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने टीम के साथी शुभमन गिल से बातचीत में खुलासा किया है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच के दौरान दबाव में थे। क्योंकि उनके परिवार के सदस्य स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे। अर्शदीप सिंह ने चौथे मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और ब्रेंडन किंग को आउट किया और फिर आखिरी ओवर में शिमरन हेटमायर को अपना शिकार बनाया। 

बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में अर्शदीप सिंह ने कहा, ''मेरे पिता मैच खेलने के लिए कनाडा आते थे और इसलिए वो और मेरे भाई मैच देखने के लिए यहां आए थे। हां फैमिली के सामने प्रदर्शन करने से थोड़ा दबाव था। जब मैंने गेंदबाजी शुरू की, मुझे तुंरत पता चल गया कि पिच फ्लैट है। इसलिए मैंने हार्ड लेंथ पर गेंद को डालने की कोशिश की और धीमी गेंद पर भरोसा जताया, जिसका फल मिला।''

शुभमन गिल ने शानदार वापसी का बताया राज, कहा- इन तीनों मैचों में मैंने कोई गलती नहीं की

अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह और उनके बड़े भाई आकाशदीप सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। अर्शदीप ने आगे कहा, ''पहले से ही प्लान बना था। पिता कनाडा में टूर्नामेंट खेलते थे। इसलिए उन्होंने मेरे भाई को साथ लेकर अमेरिका मैच देखने पहुंचे। यहां थोड़ा ज्यादा सपोर्ट भी था और उनके सामने प्रदर्शन करने का दबाव भी था।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें