Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arshdeep singh credit Jasprit Bumrah economical bowling for his super performance in t20 world cup 2024 his bowling is like a video game

'बुमराह की बॉलिंग वीडियो गेम जैसी है', विश्व कप में अर्शदीप सिंह को जसप्रीत बुमराह से ज्यादा विकेट कैसे मिले?, गेंदबाज ने बताया

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया है। उनका मानना है कि बुमराह के एक छोर से दबाव बनाने पर उन्हें विकेट मिले हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 02:53 PM
share Share

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत जारी टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें काफी मदद मिली है। भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची है। सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से है। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने चार मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। दोनों ही गेंदबाजों ने विकेट झटके हैं और किफायती गेंदबाजी की है।

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जारी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-10 में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में मिली जीत के बाद अर्शदीप सिंह ने बुमराह को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। अर्शदीप ने बुमराह के सपोर्ट की तारीफ भी की है। कुलदीप यादव के साथ बातचीत में अर्शदीप ने कहा है कि बुमराह के दूसरे छोर पर होने से उन्हें ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। अर्शदीप के मुताबिक बुमराह द्वारा बनाए गए प्रेशर से बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर होते हैं और इस वजह से उन्हें विकेट मिलता है। 

अर्शदीप सिंह ने कहा, ''मुझे नहीं लगता मेरे लिए ये उतनी समस्या रही है। जिस तरह से जसप्रीत ने बॉलिंग की है। ऐसा लगता है कि ये वीडियो गेम से है, खासकर जिस तरह की इकॉनामी से वह गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए जो भी दबाव बल्लेबाज पर रहता है वो मेरे खिलाफ कम करना चाहते हैं। वे रिस्क वाले शॉट खेलना चाहते हैं और मुझे विकेट मिल जाता है। इसलिए काफी श्रेय उनको जाता है।''

ICC T20 Ranking: विश्व कप सेमीफाइनल से पहले छिना सूर्यकुमार यादव का ताज, कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज?

उन्होंने आगे कहा, ''अन्य गेंदबाज भी मदद कर रहे हैं। वे गेंदबाजी में पार्टनरशिप करते हैं। एक रन रोक रहा है और दूसरा विकेट हासिल कर रहा है। इसलिए बतौर बॉलिंग यूनिट हम अच्छा कर रहे हैं और सपोर्ट भी अच्छा है।'' भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 मैचों में 11 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 6 मैच में 15 विकेट झटके हैं। अर्शदीप अफगानिस्तान के गेंदबाज फारूकी से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सिर्फ एक विकेट दूर हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें