Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arjun Tendulkar with England women cricketer Danielle Wyatt for lunch in London photo surfaced

अर्जुन तेंदुलकर लंदन में लंच पर गए इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वैट के साथ- Photo आई सामने

अर्जुन तेंदुलकर की लंदन के एक रेस्त्रां में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वैट के साथ लंच के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। डैनियल ने सोशल मीडिया पर इस खास लंच की एक फोटो शेयर की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 June 2022 01:55 PM
share Share
Follow Us on

अर्जुन तेंदुलकर और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वैट की दोस्ती काफी पुरानी है। सोशल मीडिया पर दोनों की पहले भी साथ में तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन इन दिनों लंदन में हैं। लंदन में सोहो रेस्त्रां में वह डैनियल के साथ लंच पर गए थे, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। डैनियल वैट ने इस लंच की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। 

स्वान ने गिनाए भारत के तीन 'ट्रम्प कार्ड', क्या विराट भी लिस्ट में?

डैनियल वैट के करियर की बात करें, तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की ओर से कुल 93 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वैट के खाते में 1489 वनडे और 1966 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। वैट ने अपना इंटरनेशनल करियर 2010 में शुरू किया था। वैट खुद भी ऑलराउंडर के तौर पर खेलती हैं। वह 27 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। 

स्टोक्स ने बताया भारत के खिलाफ किस 'माइंडसेट' के साथ उतरेगा इंग्लैंड

वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो पिछले दो साल से वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई की ओर से दो मैच खेले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें