Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Arjun Tendulkar Inherited this Quality From Sachin Tendulkar Legend Sunil Gavaskar says his temperament amazing

अर्जुन तेंदुलकर में है सचिन तेंदुलकर जैसी ये जबर्दस्त क्वालिटी, सुनील गावस्कर बोले- उसे विरासत में मिला

Sunil Gavaskar on Arjun Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी छाप छोड़ी। अर्जुन की पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने प्रशंसा की है।

Md.Akram वार्ता, हैदराबादWed, 19 April 2023 04:34 PM
share Share

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनके पिता सचिन तेंदुलकर जैसा स्वभाव विरासत में मिला है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, "हर कोई उस अद्भुत प्रतिभा के बारे में बात करता है जो सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की शुरुआत में दिखाई थी। लेकिन सही मायने में उनका स्वभाव बिलकुल अद्भुत था और लगता है कि अर्जुन को यह विरासत में मिला है।" 

मुंबई ने मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से मात दी। सनराइजर्स को 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी और कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन को गेंद सौंपी। अर्जुन ने इस ओवर में मात्र पांच रन दिए और अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट लेकर मुंबई को जीत दिलाई। 

गावस्कर ने अर्जुन की बुद्धिमता की तारीफ करते हुए कहा, "एक युवा गेंदबाज का टीम के लिए सफल आखिरी ओवर फेंकना हमेशा एक अच्छा संकेत होता है।" इसी बीच, गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स के वामहस्त बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की तारीफ की जो कुछ समय से अपनी टीम के लिए मैच खत्म करते आ रहे हैं। 

हेटमायर ने हाल ही में अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रॉयल्स के लिये एक मैच समाप्त किया था, हालांकि गावस्कर का मानना है कि अगर हेटमायर बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते हैं तो वह अपनी टीम के लिए और मैच-जिताऊ पारियां खेल सकते हैं। गावस्कर ने कहा, "हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स द्वारा एक फिनिशर का किरदार दिया गया है, लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए। यदि उन्हें अधिक गेंदों का सामना करने को मिलता है तो वह अधिक रन बना सकते हैं और अधिक मैच-जिताऊ पारियां खेल सकते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें