Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Anushka Sharma reacts to Virat Kohli stunning one-handed catch in warm-up match

विराट कोहली के एक हाथ का कमाल, अद्भुत कैच पर वाइफ अनुष्का शर्मा का शानदार रिएक्शन वायरल

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के कैच की जमकर तारीफ की है। अनुष्का ने आईसीसी का वीडियो शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसके कैप्शन में 'ब्यूटी' लिखा है। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 08:14 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में जहां केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ सुर्खियां बटोरी, तो वहीं आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी दिल ने भारतीयों का दिल जीत लिया। इन सबके अलावा विराट कोहली की फील्डिंग भी खूब वाह-वाही हुई। दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक कोहली की फील्डिंग देखने लायक थी। कोहली ने पहले तो एक हाथ ही गजब का थ्रो करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रन आउट कर दिया और फिर उसके बाद बाउंड्री पर हवा में उड़कर एक हाथ से ही अद्भुत कैच पकड़ लिया। 

विराट के इस कैच को देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी दंग रह गए और वे ताली बजाने पर मजबूर हो गए। उनके अलावा विराट के इस हैरतअंगेज कैच पर अब उनकी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का भी रिएक्शन आया है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के इस कैच की दिल खोलकर तारीफ की है।अनुष्का ने आईसीसी का वीडियो शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसके कैप्शन में 'ब्यूटी' लिखा है। उन्होंने साथ ही हर्ट इमोजी भी शेयर की है। 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश इंगलिस हलके हाथ से शॉट खेलकर एक रन चुराना चाहते थे, ताकि स्ट्राइक टिम डेविड को मिल सके। मगर 30 गज के घेरे में तैनात विराट कोहली ने फूर्ती से गेंद को पकड़ा और सीधा स्टंप पर दे मारा। कोहली के इस रन आउट से खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड 2 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगर टिम डेविड आखिर तक रुकते तो यह मैच ऑस्ट्रेलिया जीत सकता था। 

विराट ने फिर 20वें ओवर में दिल जीता जब ऑस्ट्रेलिया जीत से 11 रन दूर था। शमी ने तीसरी गेंद ओवर पिच डाली और बल्लेबाजी कर रहे पैट कमिंस ने सामने की तरफ हवाई फायर कर दी। लॉन्ग ऑन की दिशा में तैनात विराट कोहली ने एक हाथ से हवा में उछलकर लाजवाब कैच पकड़ा। कोहली के इस प्रयास को देखने के बाद पैट कमिंस समेत हर कोई हैरान था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें