Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Announcement of prize money of ICC World Test Championship 2021-23 champion team will get so many crores

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियन टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा, प्राइज मनी का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 May 2023 08:31 AM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच अगले महीने की 7 तारीख से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होनी है। इस महामुकाबले में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है। इस बीच शुक्रवार को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया। खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) वहीं उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की कुल प्राइज मनी 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.4 करोड़ रुपये) है, जो 9 टीमों के बीच बंटेगी। तीसरे नंबर पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 3.5 करोड़ रुपये, जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे।

पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम है, जिसके खाते में कुल 1.6 करोड़ रुपये जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को क्रम से 82-82 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब जीतने वाली टीम को टेस्ट गदा मिलने के साथ करीब 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 का प्राइज मनी भी यही था ऐसे में दूसरे संस्करण में आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया है। 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 13 करोड़ रुपये, जबकि भारत को 6.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी में मिले थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है, वहीं भारतीय टीम का भी एक जत्था तैयारी के लिए इंग्लैंड पहुंच चुका है। 

ये भी पढ़े:मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटन्स को क्या करना चाहिए? आकाश चोपड़ा ने दिया जीत का मंत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें