अंजुम चोपड़ा ने सेमीफाइनल से पहले भारत को चेताया, बोलीं- ऑस्ट्रेलिया को सब पता है, उम्मीद है आज उनका दिन खराब जाए
अंजुम चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से संभलकर खेलने की सलाह दी है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े गेम जीतना अच्छे से जानती है।
भारत की पूर्व बल्लेबाज अंजुम चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कहा है कि हरमनप्रीत कौर को बतौर कप्तान बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। अंजुम चोपड़ा चाहती हैं कि ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में प्रदर्शन के आधार पर खराब दिन जाए, जबकि भारत के लिए अच्छा दिन रहे। भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में खराब रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दोनों टीमों के बीच खेले गए 30 मुकाबलों में से 22 मुकाबले जीते हैं, जबकि भारत 7 मैच जीतने में कामयाब रहा है।
अंजुम चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''ऑस्ट्रेलिया के पास मजबूत बेस है। उनकी घरेलू संरचना बहुत अच्छी है। उनके पास कई रिप्लेसमेंट उपलब्ध हैं। अगर एक खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहा है, तो दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। वे मुश्किल परिस्थितियों में मैच जीतना जानते हैं। उन्हें पता है कि बड़े गेम में कैसा प्रदर्शन किया जाए। कह सकते हैं कि वो सब जानते हैं।''
IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान, एडन मार्करम को दी टीम की कमान
उन्होंने कहा, ''लेकिन हर किसी का एक दिन खराब होता है। वे भी क्रिकेट टीम हैं। हम भी क्रिकेट टीम हैं। एक दिन उनका बुरा हो सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि ऑस्ट्रेलिया का खराब दिन भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हो और भारत का अच्छा दिन हो। मैं एक अच्छा मुकाबला देखना चाहती हूं और भारत को जीतते देखना चाहती हूं।''
T20 World Cup Semifinal : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इन 4 Battle में जिसने बाजी मारी, वो हो
चोपड़ा ने कहा, ''स्मृति का बल्ले से गेंद का संपर्क अच्छा है। मुझे हैरानी होती है क्यों उसने आयरलैंड के खिलाफ बिना मतलब वाला प्रेशर लिया था। शेफाली वर्मा के साथ भी ऐसा है। वो भी अच्छा खेलती है। हरमनप्रीत कौर को बल्लेबाज से रन बनाने होंगे और मीडिल ऑर्डर को भी संभलने की जरूरत है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।