Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Anjum Chopra explained where India fell short against Australia in the semifinal of the ICC Womens T20 World Cup 2023

रोती हुई हरमन को दिलासा देने के बाद अंजूम चोपड़ा ने पूरी टीम को सबक भी सिखाया, बोलीं- हर जगह रह गए पीछे

ऑस्ट्रेलिया से मैच हारने के बाद अंजूम चोपड़ा भारत की कप्तान हरमनप्रीत से मिली और उनको हिम्मत देते हुए नजर आईं। वहीं उन्होंने भारत की हार के कारणों के बारे में भी बताया है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 24 Feb 2023 09:17 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों जीत की स्थिति में होने के बावजूद भारतीय टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं और इस दौरान चोपड़ा उनको सहानुभूति देनी हुईं नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आईसीसी ने भी शेयर किया था। जियो सिनेमा के डेली शो आकाशवाणी पर आकाश चोपड़ा से बातचीत में अंजुम चोपड़ा ने बताया है कि आखिर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से कहां पीछे रह गई। 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जबकि भारत नॉकआउट में बाहर हो गया हो। वनडे विश्व कप 2017 में वह फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था। इसके बाद 2018 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में फिर से इंग्लैंड उसके सामने रोड़ा बना था। भारतीय टीम पिछले टी-20 विश्व कप के मेलबर्न में खेले गए फाइनल और पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में भी हार गई थी। इन दोनों अवसरों पर उसे ऑस्ट्रेलिया ने पराजित किया।

अंजुम चोपड़ा ने कहा, ''हम हर विभाग में पीछे रह गए। मुझे लगता है कि ये अच्छा था कि ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी किया। इसने भारत को लक्ष्य का पीछा करने का मौका दिया। लेकिन मुझे उनकी गेंदबाजी स्ट्रेटजी समझ नहीं आई। क्योंकि धीमा विकेट था जिसके लिए उन्होंने स्कावायर लेग पर फील्डर भी लगाया था। उन्होंने अपने स्पिनर्स से शार्ट और बाहर गेंदबाजी करने के लिए कहा। लेकिन वो विकेट कैसे लेंगे, अगर सभी उसी तरह की गेंदबाजी करेंगे? फील्डिंग की ओर से कोई सपोर्ट नहीं था। इसको एकदम बढ़िया होना था।''

IND vs AUS : लगातार झटकों के बीच ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी राहत, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन हुए फिट; तीसरे टेस्ट

उन्होंने आगे कहा, ''उन्होंने सीधे कैच मिस किए और अगर आप शेफाली वर्मा की बात करें, उसे सुधार करने की जरूरत है। क्योंकि युवा खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे इन मुश्किल समय में अच्छी तरह से क्षेत्ररक्षण करें और इसे उत्साह के साथ करें। हमारी गेंदबाजी ने पहले ज्यादा रन नहीं दिए। हालांकि ये तो पता ही है कि आखिरी ओवरों में रन बनेंगे। वजहों को अलग रखे तो आखिर में आपको गेम जीतने के लिए रनों का पीछा करना होगा।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें