Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andre Russell hit two monster sixes on haris rauf in major league cricket one was 108 and the other one is 107 meter watch video

108 और 107 मीटर के लंबे छक्के... हारिस राउफ को तोड़ने में माहिर हैं आंद्रे रसेल- VIDEO देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

हारिस राउफ की बॉलिंग का जब भी जिक्र होता है, विराट कोहली के दो छक्के जरूर याद आते हैं, लेकिन अब विराट के साथ-साथ आंद्रे रसेल के भी दो छक्कों की चर्चा जरूर होगी, जो उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में लगाए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 8 July 2024 02:30 PM
share Share

MLC 2024 SFU vs LAKR: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट 2024 खेला जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। 7 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनीकॉर्न्स (एसएफयू) वर्सेस लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स (एलएकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान एलएकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने एसएफयू के तेज गेंदबाज हारिस राउफ की गेंद पर 107 मीटर लंबा छक्का जड़ डाला। रसेल के इस शॉट पर गेंद ऐसा उड़ी, जैसे माना लगा कि अब अंतरिक्ष में जाकर ही रुकेगी। डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में यह मैच खेला गया और रसेल का यह शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ एसएफयू का हिस्सा हैं। हारिस राउफ का जब भी जिक्र होता है, 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उनके ओवर में विराट कोहली द्वारा जड़े गए दो छक्कों को जरूर याद किया जाता है, लेकिन अब लगता है कि रसेल के भी इस छक्के का जिक्र जरूर किया जाएगा।

हारिस राउफ की तुड़ाई करने में रसेल वैसे भी माहिर हैं। मेजर लीग क्रिकेट 2023 में आंद्रे रसेल ने एलएकेआर की ओर से खेलते हुए हारिस राउफ की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था और इस बार उन्होंने 107 मीटर लंबा छक्का लगाया है। 108 और 107 मीटर के इन दो छक्कों का वीडियो एलएकेआर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:क्रिस गेल ने मचाई तबाही, 44 की उम्र में दिखाया जवानी वाला रौद्र रूप; ठोके 6 छक्के

एसएफयू वर्सेस एलएकेआर मैच की बात करें तो जीत एसएफयू ने दर्ज की। एलएकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नॉटआउट 40 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। हारिस राउफ ने चार ओर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में एसएफयू ने 15.2 ओवर में ही चार विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। फिन एलेन और मैथ्यू शॉर्ट ने पचासा ठोके और एसएफयू को शानदार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड तोड़ शतक के पीछे किसका हाथ? शुभमन गिल का बैट है राज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें