Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andre Russell got player of the match in comeback game says I was dreaming about getting a MoM award

आंद्रे रसेल ने कमबैक मैच में किया कमाल, जिस चीज का सपना देखा था; वह पूरा भी हो गया

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए कमबैक मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया और इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस बात का सपना देख रहा था कि मुझे MOM अवॉर्ड मिले। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 08:59 AM
share Share

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक किया है। नवंबर 2021 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रसेल को दिसंबर 2023 में अगला मुकाबला खेलने को मिला। इस मैच में रसेल ने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया और फिर कहा कि वे जिस चीज का सपना देख रहे थे, वह पूरा हो गया। रसेल ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि बल्लेबाजी के तौर पर वे 14 गेंदों में 29 रन बनाने में सफल हुए। 

रसेल को इस मैच में दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। रसेल इस अवॉर्ड को पाकर खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "दरअसल, जिंदगी बहुत मजेदार है। जब मुझे दो सप्ताह पहले सेलेक्शन का कॉल मिला, तो मैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने का सपना देख रहा था। हालांकि, मुझे नहीं पता था कि यह कैसे होगा।" रसेल ने अपने इस सपने को पहले ही मैच में साकार किया और टीम को शानदार जीत दिलाई।   

दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे कहा, "सीपीएल सीजन के बाद से विकेट ऊपर-नीचे और टू पेस वाला रहा है। आपको बहुत अधिक कटर फेंकने होंगे। उनकी पारी की शुरुआत में, जब गेंद में गति थी तब रन बने। हमने बाद के हाफ में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। यह सब साथ में बल्लेबाजी करने के बारे में था, हम दोनों के पास पॉवेल है (खुद पर और पॉवेल पर), हम जानते थे कि अगर हमने आखिरी तक बल्लेबाजी की तो हम खेल फिनिश कर सकते हैं।" 

बता दें कि आंद्रे रसेल को शुरुआत में वेस्टइंडीज की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब सीरीज के बीच में एक खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो क्रिकेट वेस्टइंडीज ने रसेल को अप्रोच किया और वे वेस्टइंडीज के लिए खेलने के  लिए तैयार हो गए। वे खुद भी यही चाहते थे कि वे वापसी करें। वेस्टइंडीज में ही अगला टी20 विश्व कप अगले कुछ ही महीनों में होना है तो उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें