Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andre Russell Creates History Becomes 2nd West Indies Cricketer To Score 500 Runs and Take 50 Wickets In T20Is

आंद्रे रसेल ने T20I क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ड्वेन ब्रावो के क्लब में हुए शामिल

आंद्रे रसेल ने T20I क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे ड्वेन ब्रावो के क्लब में शामिल हो गए हैं। वे 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 June 2024 10:42 AM
share Share

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रविवार 2 जून को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेलने उतरे। वेस्टइंडीज का ये मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ था। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ये मैच खेला गया, जिसमें आंद्रे रसेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए और इसी के साथ वे महान ड्वेन ब्रावो के क्लब में शामिल हो गए। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप सी के पहले मैच में 36 वर्षीय रसेल ने 3 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए और फिर नौ गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। इसी मैच में जब उनको दो विकेट मिले तो वे ड्वेन ब्रावो के बाद वेस्टइंडीज के दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और 50 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 

ब्रावो ने 2021 में वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टी20आई मैच खेला था और अपने करियर के 91 मैचों में 1255 रन और 78 विकेट चटकाए थे। वहीं, आंद्रे रसेल अब तक खेले गए 76 मैचों में 970 रन बना चुके हैं और 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के छठे क्रिकेटर भी बन गए हैं, जिन्होंने छोटे प्रारूप में 50 से ज्यादा विकेट निकाले हैं। उनसे पहले ब्रावो (78), जेसन होल्डर(66), सैमुअल बद्री(54), सुनील नरेन(52) और शेल्डन कॉट्रेल(52) ने ऐसा किया है।  

दुनिया के कुल 16 क्रिकेटरों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन बनाए हैं और 50 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन इस सूची में केवल एक भारतीय है और वह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। 30 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने अब तक खेले गए 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1348 रन बनाए हैं और 73 विकेट लिए हैं। वह इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। वह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें