Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Amit Mishra reveals virat kohli did not like Gautam Gambhir Gesture to keep quiet for rcb fans in return he start to abuse LSG players

अमित मिश्रा ने खोल दी पोल, कहा- गंभीर के एक इशारे पर भड़के कोहली ने जमकर दी गाली, बताया क्यों सचिन को मिलती है इज्जत?

अमित मिश्रा ने IPL 2023 में कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी को लेकर नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि गंभीर के चुप रहने का इशारा पसंद नहीं आने पर कोहली ने खिलाड़ियों को जमकर गाली दी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 07:12 AM
share Share

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को हाल ही में भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। गंभीर करीब तीन साल तक भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रहेंगे। उनके इस कार्यकाल के दौरान भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। गंभीर के भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ संबंध बेहतर नहीं रहे हैं, जिसमें विराट कोहली का नाम सबसे आगे है। इसका ताजा उदाहरण पिछले साल आईपीएल 2023 के एक मैच के दौरान देखने को मिला, जब इन दोनों दिग्गजों के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विवाद को लेकर कई नए खुलासे किए हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया है कि गंभीर के एक जेस्चर से नाखुश विराट कोहली ने उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज की। अमित मिश्रा ने ये भी बताया है कि सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों से फैंस संन्यास के बाद भी इतना प्यार क्यों करते हैं।

शुभंकर मिश्रा से उनके यूट्यूब शो अनप्लग्ड पर बात करते हुए अमित ने खुलासा किया कि एलएसजी के तत्कालीन मेंटर गौतम गंभीर ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतने के बाद दर्शकों की तरफ चुप रहने (मुंह पर उंगली) का इशारा किया था, उन्होंने कहा कि गंभीर ने घरेलू दर्शकों को चुप करने के लिए ऐसा किया था, जोकि मैच के रिजल्ट के बाद ज्यादा भावुक हो गए थे। अमित का मानना है कि कोहली को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने अगले मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो लखनऊ के खिलाड़ियों को गाली दी।

अमित मिश्रा ने कहा, ''ये सब बेंगलुरु में शुरू हुआ, जब हम (लखनऊ सुपर जायंट्स) मैच जीते। दर्शक काफी शोर कर रहे थे और इस वजह से गंभीर ने उन्हें चुप रहने का इशारा किया। शायद कोहली को ये बात पसंद नहीं आई। हमें लगा शायद ये मामला मैच के साथ खत्म हो गया लेकिन शायद कोहली के लिए ऐसा नहीं था। उन्होंने हमारे खिलाड़ियों को गाली दी। काइल मायर्स से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उन्होंने उसे भी गाली दी। नवीन उल हक गेंदबाजी कर रहा था, उसको भी गाली दी। बहुत चीजें नजरअंदाज हो सकती थी लेकिन कोहली ने नहीं की।''

उन्होंने आगे कहा, ''जब मैं नवीन के साथ बैटिंग कर रहा था, मैंने कोहली से पूछा, 'तुम किससे बात कर रहे हो, वह युवा है और तुम्हारे कद के करीब भी नहीं। जो हो गया हो गया। उन्होंने जवाब दिया, ''आप उसे ये बात समझाओ, मुझे नहीं।''

भारतीय क्रिकेटर का दावा- फेम और पावर ने विराट कोहली को बदल दिया है, लेकिन रोहित शर्मा...

पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने आगे कहा, ''मैच के बाद असली समस्या शुरू हुई। वह (कोहली) उन्हें फिर से गाली देना शुरू किया (हैंडसेक के दौरान)। इस दौरान गंभीर ने दखल दिया, पूछा कि तुम फिर क्यों शुरू कर रहे हो, जब गेम खत्म हो गया और तुम लोग जीत गए हो। मैंने गंभीर को दूर किया लेकिन नवीन बाद में ड्रेसिंग रूम में आया और कहा कि कोहली ने फिर से गाली देना शुरू किया।''

अमित मिश्रा ने ये भी बताया कि सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों को इतनी इज्जत क्यों मिलती है। उन्होंने कहा कि वे अपने जूनियर के साथ प्यार और सम्मान के साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं। उन्होंने ब्रेट ली का उदाहरण देकर इसे समझाया।

कोलकाता और KKR को छोड़ते हुए इमोशनल हुए गौतम गंभीर, बोले- अब सब तिरंगे के लिए होगा

उन्होंने कहा, "लोग अभी भी सचिन तेंदुलकर या एमएस धोनी का सम्मान क्यों करते हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि वे जूनियर खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और उनसे प्यार करते हैं। आप आक्रामक हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं किया जाता। मुझे नहीं पता कि आपको याद है या नहीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान, ब्रेट ली ने एक बीमर फेंकी, जोकि उनके कंधे पर जाकर लगी। सचिन बहुत गुस्सा थे लेकिन कहा- ठीक है। इसके बाद ली ने उनका सम्मान करना शुरू कर दिया, क्योंकि मैंने जो सुना था, उसके अनुसार उन्होंने उनकी कलाई पर वार करने का लक्ष्य बनाया था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें