Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ambati Rayudu reveals Suryakumar Yadav Weakness After kkr beat mi in ipl 2024 t20 world cup

टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, अंबाती रायुडू ने सही करने की दी सलाह

अंबाती रायुडू ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में एक बड़ी कमजोरी उजागर की है। उनका मानना है कि आगामी विश्व कप में कई गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। सूर्यकुमार ने जारी सीजन में 10 मैच में 345 रन बनाए है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 May 2024 12:44 PM
share Share

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल नहीं दिखा सके और एक धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। ईडन गार्डन्स में खेले गए बारिश से बाधित 16 ओवर के मुकाबले में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव 14 गेंद में 11 रन ही बना सके। अपनी पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। आंद्रे रसल ने उन्हें आउट किया। इस बीच अंबाती रायुडू ने मैच के बाद सूर्यकुमार यादव की एक बड़ी कमजोरी भी उजागर की है, जिसे उन्होंने स्टार बल्लेबाज को सही करने की सलाह भी दी है।

सूर्यकुमार की तकनीक का विश्लेषण करते हुए पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने एक कमजोरी बताई है, जो आगामी टी20 विश्व कप में गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकती है। अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ''सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी प्लान के तहत की जा रही है। उसे स्लो गेंद डाले और थोड़ा वाइड। हम विश्व कप में भी ये देख चुके हैं। जब पिच धीमी रहती है और एक तरफ बाउंड्री बड़ी होती है, तो टीम उनके खिलाफ प्लान बनाती है। उसको इस पर काम करने की जरूरत है।''

कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने 11वें ओवर में गेंद थोड़ी ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी और सूर्यकुमार उस पर पुल मारने की कोशिश में कैच दे बैठे। इस मैच को छोड़ दें तो सूर्यकुमार अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने 10 मैच में 345 रन बनाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बारिश से बाधित मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली।  मुंबई इंडियंस की अनुशासित गेंदबाजी के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर की 21 गेंद में 42 रन की पारी से सात विकेट पर 157 रन बनाए। 

विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन पूरा करने के करीब, दिल्ली के खिलाफ 103 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने 6.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन बना लिए थे। लेकिन केकेआर के स्टार स्पिनर नारायण ने ईशान किशन (22 गेंद, 40 रन) द्वारा दिलाई गई विस्फोटक शुरुआत पर लगाम कसी।  चक्रवर्ती ने 17 रन देकर दो और रसेल 34 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इससे केकेआर ने मुंबई इंडियंस की आधी टीम को 13वें ओवर के अंदर पवेलियन लौटा दिया और 16 ओवर तक आठ विकेट पर 139 रन ही बनाने दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख