RCB के जश्न पर अंबाती रायुडू ने कसा तंज, कहा- ऐसा लगा जैसे उन्होंने आईपीएल का खिताब जीत लिया हो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं रायुडू ने बेंगलुरु के जीत के जश्न पर कहा कि ऐसा लग रहा था कि उन्होंने आईपीएल जीत लिया हो।
पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने तंज कसते हुए कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के जश्न को ऐसा मनाया है, जैसे आईपीएल जीत गए हो। बेंगलुरु ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया। बेंगलुरु को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड करने थे और यश दयाल के शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने जीत हासिल की और प्लेऑफ में पहुंची। मैच का नतीजा आने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया।
मैच के बाद खुद एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए काफी देर तक इंतजार करने किया लेकिन जब उन्होंने देखा कि आरसीबी के खिलाड़ी जश्न में डूबे हैं तो वह ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। चेन्नई के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने तंज कसते हुए कहा है कि आरसीबी ने ऐसे जश्न मनाया जैसे उन्होंने इस सीजन का आईपीएल का खिताब जीत लिया हो। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रायडू ने मैच जीतने का श्रेय टीम को दिया लेकिन आरसीबी को याद दिलाया कि उन्होंने अभी तक खिताब नहीं जीता है।
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ मुकाबला फैंस के लिए काफी यादगार रहा। चेन्नई को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 17 रन। एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा की तिकड़ी आखिरी ओवर में सिर्फ सात रन ही बना सकी। यश दयाल ने पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद दमदार वापसी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
एमएस धोनी को आउट करने के लिए विराट कोहली ने बनाया था मास्टर प्लान, यश दयाल ने माही को ऐसे फंसाया
अंबाती ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, यह विराट की ऊर्जा है, उनका इरादा है, जीतने और सफल होने की उनकी भूख है। मैं इस सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं आशा है कि वे इस आईपीएल को जीतेंगे क्योंकि वह इसके हकदार हैं। ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने वर्षों से आरसीबी के लिए अच्छा खेला है, जिसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है, ऑरेंज कैप जीती है, पूरी टीम उसके कंधों पर सवार है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।