Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ambati Rayudu announces retirement from all forms of Indian cricket after IPL 2023 Final Says had some greats memories with dhoni bhai

विदाई हो तो अंबाती रायडू जैसी, चैंपियन बनते ही इंडियन क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- धोनी भाई के...

Ambati Rayudu Retirement: बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इंडियन क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने आईपीएल 2023 फाइनल के बाद पोस्ट साझा की। उन्होंने फाइनल में छोटी मगर प्रभावी पारी खेली।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 07:29 PM
share Share

अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने रविवार को बताया था कि आईपीएल 2023 फाइनल उनका भारतीय लीग में आखिरी मैच होगा। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पांचवीं बार चैंपियन बनने के बाद रायडू ने मंगलवार को इंडियन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है। बता दें कि सीएसके ने बारिश से प्रभावित फाइनल में गुजरात टाइटइंस (जीटी) को 5 विकेट से हराया। रायडू ने खिताबी मुकाबले में छोटी मगर प्रभावी पारी खेली। उन्होंने 8 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। रायडू ने आईपीएल में कुल 203 मैच खेले और 4348 रन बनाए। उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत के लिए 55 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें क्रमश: 1694 और 61 रन जुटाए।

रायडू ने कहा कि फाइनल एक इमोशनल रात रही है, जिसमें आईपीएल में स्पेशल जीत नसीब हुई। ऐसे में इस मौके पर मैं इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। जब मैंने बचपन में घर पर टेनिस बॉल से खेलने के लिए क्रिकेट बैट उठाया था तो तीन दशत तक चलेने वाले अद्भुत सफर की कल्पना नहीं की थी। मुझे अंडर -15 से लेकर हाईएस्ट लेवल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को मौका मिला, जिसे अपने लिए बड़ा सम्मान मानता हूं। मुझे अभी भी वो दिन याद है, जब साल 2013 में मुझे पहली बार भारतीय कैप मिली थी। यह एक ऐसी याद है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।

यह भी पढ़ें- एमएस धोनी करिश्माई मगर इस दिग्गज का भी जवाब नहीं, IPL में आसानी से नहीं टूटेगा रिकॉर्ड

37 वर्षीय रायडू ने खेलने का मौका देने के लिए बीसीसीआई, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने साथ ही सीएसके और मुंबई इंडियंस (एमआई) को धन्यवाद किया, जिनके लिए वह आईपीएल में खेले। बता दें की रायडू ने बतौर खिलाड़ी 6 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने तीन बार मुंबई जबकि इतनी ही बार सीएसके के साथ ट्रॉफी जीती। रायडू ने इसके अलावा धोनी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धोनी भाई के साथ टीम इंडिया और सीएसके के लिए खेलना बहुत खास रहा। हमारी पिछले दो दशक की ऑन और ऑफ फील्ड कुछ अच्छी यादें हैं, जो हमेशा मेरे दिल में रहेंगी।

फाइनल के बाद धोनी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज रायडू की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रायुडू की खास बात यह है कि जब वह मैदान पर होता है तो हमेशा अपना शत प्रतिशत देता है। वह हमेशा योगदान देना चाहता है और वह एक शानदार क्रिकेटर है। मैं उसके साथ लंबे समय से खेल रहा हूं। वह ऐसे खिलाड़ी है जो स्पिन और पेस दोनों को समान रूप से खेल सकता है। मुझे लगता है कि वह कुछ खास करेगा। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें